इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2231, नए 61

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 61 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3065 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 122483 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 806 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2990 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34256 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 6 है। आज दिनांक तक कुल 682 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 2231 हो गई है।

आज 232 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 31343 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

सरकार ने आपातकाल क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 30 नवम्‍बर तक बढ़ाया

Tue Nov 3 , 2020
-ईसीएलजीएस की अंतिम तिथि एक महीने के लिए बढ़ी -इस स्कीम के तहत 2 लाख करोड़ रुपये हो चुके हैं जारी नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने आपातकाल क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। लोग इस स्कीम का फायदा 30 नवम्‍बर तक उठा सकते हैं लेकिन इस स्‍कीम के […]