इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3088, नए 586

इंदौर। रविवार 22 नवंबर की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 586 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5651 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 2187 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 3135 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5024 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 38247 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 39 है। आज दिनांक तक कुल 735 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3088 हो गई है।

आज 320 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 34424 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

विवाह की उम्र 18 या 21 वर्ष, खुलकर सामने आए मतभेद 

Mon Nov 23 , 2020
-सेवा भारती और चाइल्ड कनजर्वेशन की राष्ट्रीय संगोष्‍ठी भापोल  । बालिकाओं के विवाह की उम्र (Age of marriage ) 18 से बढ़ाकर 21 किया जाना उचित नहीं, क्योंकि परिपक्वता का सवाल मतदान के अधिकार (Voting rights) को निर्धारित करते समय 18 साल को उचित मानता है, तब निजी मामले में यही पैमाना कैसे अपरिपक्व हो […]