इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3644, नए 582

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 582 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4925 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 1927 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 3239 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4295 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 39394 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 48 है। आज दिनांक तक कुल 743 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3644 हो गई है।

आज 282 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 35007 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

दशक के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर अवॉर्ड के लिए विराट और अश्विन नामित हुए

Wed Nov 25 , 2020
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द डेकेड’ अवॉर्ड (दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार) के लिए नामित करने की मंगलवार को घोषणा की। कोहली और अश्विन के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, आस्ट्रेलिया के […]