इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: मालिनी पुत्र एकलव्य सिंह और सिंधी कांग्रेस नेताओं में विवाद

इंदौर। आज दोपहर मतदान (Vote) के दौरान विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) के पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ और सिंधी कांग्रेस (Sindhi Congress) नेताओं में विवाद (dispute among leaders) हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई और मामला मारपीट (Beating) तक पहुंच गया। इस मामले में पहले मनीष रिजवानी (Manish Rizwani) नमक कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) को पीटा गया, बाद में आए विलियम्स और संदवानी नमक कार्यकर्ताओं से भी विवाद हुआ और उनके साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल में भर्ती है इस मामले में गौड़ से भी प्रतिक्रिया लेना चाही, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

Next Post

World Cup Final: Rohit Sharma को जिस खिलाड़ी पर सबसे कम भरोसा, अब वही बनाएगा चैंपियन!

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. टीम ने अब तक खेले सभी 10 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ट्रॉफी से एक जीत दूर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर को फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम […]