इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सितम्बर से फिर शुरू हो सकती है इंदौर-दुबई फ्लाइट

  • एयर इंडिया कर रही दुबई फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की तैयारी
  • एयरपोर्ट प्रबंधन से मांगी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू गाइड लाइन, 25 मार्च 2020 से बंद है दुबई फ्लाइट

इंदौर।देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस (government airlines) एयर इंडिया (air india) इंदौर से दोबारा दुबई उड़ान (dubai flight) को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की यह फ्लाइट (flight) कोरोना ( corona) के चलते 25 मार्च 2020 से बंद हैं। अनलॉक (unlock) के साथ ही बढ़ रही यात्री संख्या और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flight) की मांग को देखते हुए कंपनी इस फ्लाइट (flight) को दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से इंदौर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू गाइड लाइन की जानकारी भी मांगी है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर से 15 जुलाई 2019 को दुबई के लिए सेंट्रल इंडिया (central india) की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight) शुरू हुई थी। फ्लाइट (flight) को यात्रियों (passengers) का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने 25 मार्च 2020 से देश में लॉक डाउन लगाने के साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों  (international flight)  पर रोक लगा दी थी। तब से ही यह उड़ान बंद हैं। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर कंपनी दोबारा इस उड़ान को शुरू करने की योजना बना रही है। इंदौर (indore) से दुबई (dubai) आने जाने वाले यात्रियों (passengers) की संख्या भी पर्याप्त होने से एयरलाइंस रूचि ले रही है।


31 अगस्त के बाद कई बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू करने की तैयारी
एयर इंडिया (air india) अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी 31 अगस्त तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flight) के संचालन पर रोक है। सिर्फ 23 देशों से अनुबंध के तहत एयर बबल योजना के तहत विशेष उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन संभावना है कि सितंबर से यह प्रतिबंध खत्म हो जाएगा और सामान्य यात्री उड़ानें दोबारा शुरू हो सकेंगी। इसे देखते हुए ही एयर इंडिया (air india) सहीत सभी बड़ी एयर लाइंस अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flight) को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।

इंदौर विमानतल पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरुरी
एयर इंडिया (air india) द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्या गाइड लाइन है इसकी जानकारी मांगी है। एयर लाइंस को एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाना जरुरी है। कंपनी सितंबर से दुबई फ्लाइट दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है।



– प्रबोध शर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Share:

Next Post

मंडली में बैठे कांग्रेस के पूर्व पार्षद के भाई को मारी गोली

Thu Aug 12 , 2021
पुरानी रंजिश में किया हमला, पुलिस ने षड्यंत्र की आशंका जताई इंदौर। कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी के छोटे भाई को पैर में गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पीछे कहानी बताई जा रही है कि गोली एक गुट के लोगों ने मारी है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व […]