इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : बाने में दे गए नकली नोट, अब रिश्तेदारों की थाने में पेशी


इंदौर।  सांवेर में नकली नोट (fake note) के साथ जो तीन युवक (youth) पकड़ाए थे, उस मामले में खुलासा हुआ है कि ये नोट (note)  बाने में रिश्तेदारों (relatives) ने दिए थे।


सांवेर पुलिस (Police)  ने बताया कि क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गए कृष्णपाल नामक दो युवकों सहित विमल ठाकुर ने पंपकर्मी से पेट्रोल भराने के बाद 2 हजार के नकली नोट (fake note) दिए। पेट्रोल पंपकर्मी ने इसकी सूचना मालिक को दी और फिर तीनों को पकडक़र पुलिस (Police) को सौंपा गया। तीनों से पूछताछ हुई तो बताया कि उनके घर बीते दिनों शादी थी, जिसमें रिश्तेदारों ने बाना रखा था। यह नोट (note) बाने में आए थे। अब पुलिस (Police)  रिश्तेदारों को बुलाकर पूछताछ करेगी।

Share:

Next Post

किसानों ने बोई मक्का, प्रदेश से छिन सकता है सोयाबीन स्टेट का दर्जा

Wed Jul 21 , 2021
कांग्रेस ने कहा-मक्का की खरीदी सही समय पर हो, ताकि किसान न भटके इंदौर। इस बार सोयाबीन (Soyabean) का बीज (seeds) महंगा बिकने के कारण अधिकांश किसानों (Farmer)ने अपने खेतों में सोयाबीन (Soyabean) के स्थान कहीं मक्का (orn) तो कहीं मूंग बोया है। वहीं सीहोर जिले में जहां मक्का बोई जाती थी, वहां किसानों (Farmer) […]