इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : परिवार वाले शोभायात्रा में गए, सेकंड ईयर की छात्रा ने लगाई फांसी


इंदौर। गुजराती कॉलेज (Gujarati College) में पढऩे वाली सेकंड ईयर (Second Year) की छात्रा (Student) ने फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ। जिस समय उसने यह कदम उठाया वह घर पर अकेली थी।


हीरानगर पुलिस (Hiranagar Police) ने बताया कि 20 साल की ईशिका पिता मुकेश निवासी गणेशधाम को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। परिजन ने बताया कि कल उसकी मां और अन्य परिजन मोहल्ले वालों के साथ शोभायात्रा में गए हुए थे। पिता दुकान पर थे। ईशिका (Ishika) भी बाद में शोभायात्रा में आने वाली थी। मां ने उसे शोभायात्रा से फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। बाद में घर जाकर देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। ईशिता ने यह कदम क्यों उठाया पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है।


कोई कर रहा था परेशान…
ईशिका (Ishika) के परिजन का आरोप है कि कल जब वह घर पर अकेली थी, तब वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। इसके बाद उसने फोन फेंककर यह कदम उठा लिया। आशंका है कि फोन पर कोई उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने ईशिका (Ishika) का मोबाइल जब्त किया है, ताकि आखिरी कॉल करने वाले का पता लगाया जा सके।

 

Share:

Next Post

भाजपा ने 17 प्रकोष्ठों की नई घोषणा की, प्रदेश संयोजक बनाए

Wed Sep 7 , 2022
निगम चुनाव में महापौर पद के दावेदार डॉ. खरे की भी भाजपा संगठन में इंट्री इंदौर। भाजपा ने अपने नए प्रकोष्ठ में नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। कल भाजपा के 17 प्रकोष्ठों में प्रदेश संयोजक और सहसंयोजकों की नियुक्तियां की गईं। इनमें इंदौर के तीन नेताओं को भी दो प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई […]