इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की 4 मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग बुझाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। फायर ब्रिगेड (fire brigade) के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, कुछ ही देर में आग का दायरा काफी बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि 4 मंजिल पर ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी (Oriental Insurance Company) का ऑफिस है और दफ्तर में आग लगने की खबर सामने आई है। आग की वजह से अफरा तफरी का माहौल है।
दुबई: दुबई (Dubai) अब अपना खुद का चांद बना रहा है, जो चंद्रमा के आकार का एक रिजोर्ट (Moon shaped resort) होने वाला है. चांदनुमा रिजोर्ट का डिजाइन कनाडा (Design Canada) की कंपनी मून वर्ल्ड रिजोर्ट इंक कर रही है. इस ‘चांद’ का आकार 735 फीट होगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि […]
खाद्य औषधि विभाग ने कार्रवाई के दौरान कई अनियमितताएं पकड़ी थीं एडीएम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए थे मामले इन्दौर। पिछले दिनों खाद्य औषधि विभाग की टीमों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से छोटे-बड़े रेस्टोरेंट (Restaurants) से लेकर खाद्य पदार्थों को बेचने वाले संस्थानों से सैम्पल लेने के साथ-साथ वहां अनियमितताओं की जांच की थी। […]
चुनाव के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात इंदौर। निगम चुनाव (Nagar Nigam) के लिए कल मतदान होना है। इसके लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या कम आंकी गई है। पिछले चुनाव में 578 बूथ संवेदनशील थे, लेकिन इस बार यह संख्या 345 है। 233 बूथ […]
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने अपने संबंधित वाले कॉलेजों निर्देश जारी करे हैं कि जिस विषय में छात्रों को एडमिशन दे रहे हैं उसकी मान्यता होना जरूरी है। अगर कालेज में बिना मान्यता के छात्रों को प्रवेश दिया गया तो सीधे संबद्धता निरस्त की जाएगी। निजी कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर हेरफेर न हो […]