इंदौर। दो विदेशी शैक्षणिक संस्थाओं (foreign educational institutions) के साथ इंदौर आईआईएम (Indore IIM ) ने एमओयू (MoU) साइन (signs) किया है। इससे अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक जुड़ाव की दिशा में महत्वपूर्ण काम होंगे और विद्यार्थियों को भी बेहतर शिक्षण अनुभव हासिल हो सकेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि इंदौर आईआईएम लगातार ऐसी उपलब्धियां हासिल करता आ रहा है।
पहला समझौता ज्ञापन स्विट्जऱलैंड स्थित व्यवसाय और कानून शिक्षा में अग्रणी संस्थान, जेडएचएडब्ल्यू स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ के साथ किया गया। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और जेडएचएडब्ल्यू – एसएमएल के डीन और प्रबंध निदेशक प्रो. रेटो स्टीनर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए अकादमिक स्टाफ और स्टूडेंट एक्सचेंज और जॉइंट प्रोग्राम्स के अवसर लाएगा। प्रो. राय ने कहा, जेडएचएडब्ल्यू – एसएमएल के साथ यह साझेदारी अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। दोनों संस्थानों की अपनी-अपनी विशेषता और संसाधनों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य अपने छात्रों के लिए प्रभावशाली शिक्षण अनुभव तैयार करना और भारत और स्विट्जऱलैंड के बीच अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved