इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: फ़ोटो बाज़ी के लिए नेताओ ने रोका Oxygen tanker, 2 घंटे खड़ा रहा

इंदौर। हाल ही में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए गुजरात से एक टैंकर शनिवार रात 30 टन ऑक्सीजन के साथ इंदौर पहुंचा। लेकिन जब शहर में लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी सांसें गिन रहे थे ठीक उसी समय राजनेताओं ने इसकी परवाह ना करते हुए दो घंटे के लिए फोटो सेशन करने हेतु टैंकर को अपनी मंज़िल से पहले ही रोक लिया।

आश्चर्य की बात तो ये है कि टैंकर चालक शनिवार को दोपहर 1 बजे जामनगर से निकलने के बाद 700 किमी की यात्रा के दौरान सिर्फ तीन घंटे सोया और केवल एक बार भोजन के लिए रुका लेकिन इंदौर पहुँचते ही जिस स्थानीय फिलिंग सेंटर पर उन्हें टैंकर ख़ाली करने की उम्मीद थी उससे पहले ही उसे चंदन नगर स्क्वायर और उसके बाद MR-10 पर वाहन को दो बार रोका गया।

स्वागत के बारे में पूछे जाने पर ड्राइवर ने कहा, “हम पिछले दो घंटों से यहां हैं “मैंने पूरे रास्ते पलक तक नहीं झपकाई ,हम जानते हैं कि कोविड के समय ऑक्सीजन कितनी महत्वपूर्ण है ऐसे में टैंकर को सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चंदन नगर चौराहे पर रोका गया, जिसका नेतृत्व स्थानीय अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने किया।
फिर मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुँचे उसके बाद जल्द ही, कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल वहां पहुंचा और टैंकर को अपने रास्ते से भगा दिया।

भाजपा सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय द्वारा टैंकर प्राप्त किया गया। इसे गुब्बारों से सजाया गया था। राजनेताओं की उपस्थिति में एक पुजारी द्वारा औपचारिक पूजा कराई गयी इस तरह की स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सभी को खटक रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे इंदौर गम्भीर ऑक्सीजन के संकट से झुँझ रहा है ऐसे में इस तरह की नेताओ द्वारा की गयी लापरवाही आख़िर कब तक बरकरार रहेगी ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 68,631 नए कोरोना मरीज मिले

Mon Apr 19 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को रिकॉर्ड 68,631 कोरोना (corona) के केस रिपोर्ट हुए हैं और 500 से ज्यादा मरीजों की मौत इस दौरान हो गई है. महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) के बावजूद कोरोना संक्रमण (corona infection) थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण […]