img-fluid

इंदौर  : अब मेट्रो की हो सकेगी एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी

  • February 17, 2025

    राज्य शासन की ढीलपोल…अब जाकर दी जमीन देने पर सहमति

    इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) बनाने की तैयारी तेज हो गई है। एयरपोर्ट को राज्य शासन (State Governance) की ओर से मिली जमीन में से मेट्रो को जमीन (land) देने के लिए राज्य शासन ने सहमति दे दी है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मुख्यालय को इसकी जानकारी दी है। इसके बाद जल्द ही मुख्यालय जमीन देने की औपचारिक घोषणा कर सकता है, जिसके बाद मेट्रो का काम शुरू होगा।



    उल्लेखनीय है कि मेट्रो का एक स्टेशन एयरपोर्ट पर बनना है। इसे अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट के सामने बिजासन मंदिर के नीचे मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के दिल्ली मुख्यालय से जमीन मांगी थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि यह जमीन एयरपोर्ट को अपने विस्तार के लिए राज्य शासन से मिली 20.48 एकड़ जमीन में से है। इसके चलते मुख्यालय को बताया गया था कि इस जमीन को राज्य शासन ने एयरपोर्ट को दिया था, इसलिए राज्य शासन की मंजूरी के बिना इसे एयरपोर्ट अथोरिटी किसी अन्य को नहीं दे सकती है। मुख्यालय के निर्देश पर राज्य शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर राज्य शासन ने जमीन का एक हिस्सा मेट्रो को देने पर सहमति दे दी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इसकी जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है। अब जल्द ही मुख्यालय से जमीन मेट्रो को देने के आदेश आने पर जमीन मेट्रो कंपनी को दी जाएगी और मेट्रो का काम शुरू हो सकेगा।

    10 प्रतिशत जमीन मांगी, जिसमें से आधी होगी स्थाई
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेट्रो कंपनी ने एयरपोर्ट पर अपना स्टेशन बनाने के लिए एयरपोर्ट पर उपलब्ध जमीन में से करीब 10 प्रतिशत की मांग की है। यह करीब 2 एकड़ के आसपास होगी। इसमें से आधी जमीन स्थाई तौर पर और आधी अस्थाई तौर पर मांगी गई है। स्थाई तौर पर मांगी गई जमीन से मेट्रो तक जाने का रास्ता बनाया जाएगा। वहीं आधी अस्थाई जमीन का उपयोग इस काम को करने के दौरान लगाए जाने वाले उपकरणों के लिए किया जाएगा।

    Share:

    मसाज सेंटर में हो रहा था गलत काम, सऊदी अरब के इस शहर में बड़ा एक्शन

    Mon Feb 17 , 2025
    जेद्दा: सऊदी अरब के शहर जेद्दा में पुलिस ने एक मसाज सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है. जहां मसाज के बहाने गलत काम किए जा रहे थे. अपने छापे के दौरान जेद्दा पुलिस ने स्पा सेंटर से 5 प्रवासियों को गिरफ़्तार किया. पुलिस के मुताबिक जेद्दा मोरालिटी डिपार्टमेंट ने स्पा सेंटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved