राज्य शासन की ढीलपोल…अब जाकर दी जमीन देने पर सहमति
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) बनाने की तैयारी तेज हो गई है। एयरपोर्ट को राज्य शासन (State Governance) की ओर से मिली जमीन में से मेट्रो को जमीन (land) देने के लिए राज्य शासन ने सहमति दे दी है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मुख्यालय को इसकी जानकारी दी है। इसके बाद जल्द ही मुख्यालय जमीन देने की औपचारिक घोषणा कर सकता है, जिसके बाद मेट्रो का काम शुरू होगा।
10 प्रतिशत जमीन मांगी, जिसमें से आधी होगी स्थाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेट्रो कंपनी ने एयरपोर्ट पर अपना स्टेशन बनाने के लिए एयरपोर्ट पर उपलब्ध जमीन में से करीब 10 प्रतिशत की मांग की है। यह करीब 2 एकड़ के आसपास होगी। इसमें से आधी जमीन स्थाई तौर पर और आधी अस्थाई तौर पर मांगी गई है। स्थाई तौर पर मांगी गई जमीन से मेट्रो तक जाने का रास्ता बनाया जाएगा। वहीं आधी अस्थाई जमीन का उपयोग इस काम को करने के दौरान लगाए जाने वाले उपकरणों के लिए किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved