इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर : धर्म परिवर्तन का दबाव, युवती की संदिग्ध मौत

  • पड़ोसी पूरे परिवार को क्रिश्चियन बनने के लिए बना रहा था दबाव, पिता पर पूर्व में भी दर्ज करवा चुके हैं FIR

इंदौर (Indore)। आज सुबह एक दिव्यांग युवती (disabled girl) की संदिग्ध मौत हो गई। उसकी बहन का आरोप है कि पड़ोसी धर्म परिवर्तन (Religion change) के लिए दबाव बनाते थे। आरोपों में कितनी सच्चाई है, पुलिस इसकी जांच करेगी। फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। सोलंकी नगर की रहने वाली 24 साल की दिव्यांग काजल पिता गोपाल यादव की संदिग्ध मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।

काजल की बहन खुशबू का आरोप है कि घर के सामने रहने वाला एक शख्स उन पर दबाव बना रहा था कि तुम क्रिश्चियन बन जाओ। नौकरी के साथ रुपए और अन्य प्रकार से मदद की जाएगी, लेकिन यादव परिवार सनातन धर्म को छोडऩे को तैयार नहीं था। खुशबू ने यह भी आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले पड़ोसी इसी बात को लेकर कभी झगड़ा करते तो कभी खुशबू का रास्ता रोककर धमकाते थे। यहां तक कि उनके घर पर अंडे भी फेंके जाते थे। पूजा-पाठ में व्यवधान करने के लिए जब घर में पूजा-पाठ होती थी तो शोर मचाया जाता था।


एक दिन तो हद कर दी कि पड़ोसी ने पिता गोपाल के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी कि यह एक महिला के साथ छेडख़ानी करता है। उसने पुलिस शिकायत के साथ सीएम हेल्पलाइन में भी एक शिकायत कर दी, जिसके चलते पुलिस पर दबाव बना और पुलिस को गोापल को आरोपी बनाना पड़ा। कल गोपाल का परिवार दोबारा इसी बात को लेकर पुलिस के पास गया था, लेकिन पुलिस ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते, जिसने रिपोर्ट लिखाई है, उससे बात करो, वह समझौता करेगा, तब जाकर एफआईआर में खात्मा कटेगा। घर में तनाव का माहौल बन गया, न पिता काम-धंधा कर पा रहे थे, न खुशबू, काजल और अन्य सदस्य घर में ठीक से रह पा रहे थे। आज सुबह काजल की संदिग्ध मौत हो गई। खुशबू का कहना है कि काजल को डर लगने लग गया था, उसने बीते पांच दिनों से खाना-पीना भी बंद कर दिया था। वह यह सदमा झेल नहीं पाई और उसकी मौत हो गई।

Share:

Next Post

गणेशजी की मूर्ति लेकर पहुंचे आईजी से शिकायत करने

Fri Feb 10 , 2023
इंदौर (Indore)। मारपीट के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो गणेशजी की मूर्ति (Ganesha idol) लेकर आईजी के पास पहुंचे और न्याय की गुहार (plea for justice) लगाई। बड़वानी जिले (Barwani District) के एकलरा बसावट में रहने वाले हरिओम कुमावत ने साथियों के साथ आईजी राकेश गुप्ता को मारपीट के मामले में […]