• img-fluid

    इन्दौर : भजन संध्या में संदिग्धों को पकड़ा जुलूस निकाला, पुलिस को सौंपा

  • September 07, 2024

    इन्दौर (Indore)। भजन संध्या में घुसे कुछ संदिग्धों को हिंदूवादियों ने पकडक़र जमकर लू उतारी और पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि हरतालिका तीज पर राजबाड़ा पर कई सालों से भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। कल हुए आयोजन के दौरान महिलाओं के बीच में कुछ संदिग्ध घूमते नजर आए। बजरंग दल वाले पहले से उन पर नजर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं के साथ वे धक्का-मुक्की भी कर रहे थे। हिंदूवादियों का कहना है कि वे जानबूझकर बैड टच कर रहे थे। भजन संध्या में इनका क्या काम था। उसके बाद हिंदूवादियों ने उन्हें पकड़ा और उनके नाम-पते पूछते हुए आईडी मांगे।

    आईडी में ऐसे नाम सामने आए, जिनका भजन संध्या से कोई लेना-देना नहीं था। वे माहौल बिगाडऩे और अराजकता के चक्कर में वहां पहुंचे थे। हिंदूवादियों ने संदिग्धों की जमकर खबर ली। जुलूस निकालते हुए सराफा पुलिस को सौंपा। पकड़ाए संदिग्धों की संख्या 14 थी।


    भजन संध्या के दौरान नशेड़ी ने किया हंगामा, गिरफ्तार
    इंदौर । पाटनीपुरा चौराहे पर कल देर रात हरतालिका तीज के अवसर पर आयोजित भजन संध्या के दौरान एक शराबी युवक ने वहां घुसने की कोशिश की और हंगामा मचाया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे पकडक़र पुलिस जवानों के हवाले कर दिया। नशेड़ी ने लोगों के अलावा पुलिस जवानों के साथ भी झूमाझटकी की कोशिश की । हालांकि बाद में पुलिस ने उसे परदेशीपुरा थाना भिजवा दिया था। रितेश निवासी पाटनीपुरा का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी होना बताया जा रहा है। रात को यहां सोनू सिसौदिया की भजन संध्या थी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

    Share:

    MP : गणपति घाट पर ट्राले से टकराया कंटेनर, लगी आग, 3 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

    Sat Sep 7 , 2024
    धार। एक बार फिर मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai-Agra National Highway) पर स्थित गणपति घाट (Ganpati Ghat) पर एक बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह धामनोद थाना क्षेत्र के गणपति घाट पर एक कंटेनर (Container) और ट्राले के बीच भीषण टक्कर (fierce collision) के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, इंदौर (Indore) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved