इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर : फायर सैफ्टी सिखा दी, लेकिन व्यवस्थाए ठप

इन्दौर (Indore)। एमटीएच अस्पताल (MTH Hospital) में हाल ही में फायर सैफ्टी विभाग (fire safety department) द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर मॉकड्रील कराई। नर्सिग स्टाफ (nursing staff) से लेकर अस्पताल के कर्मियों को अग्निशमन चलाना सिखा दिया, लेकिन चार माह से बंद फायर सैफ्टी आलर्म की सुध ही नहीं। शिकायतों के बाद भी नहीं चेत रहे हैं अधिकारी।

प्रतिदिन पांच सौ से अधिक प्रसूताओं और बच्चों के घिरे रहने वाले एमटीएच अस्पताल में सुरक्षा को लेकर व्यवस्थापक ही सेंध लगा रहे हैं। शिकायतों के बाद भी पीडब्ल्यूडी और पीएचए विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। हाल ही में अग्निबाण फायर सैफ्टी को लेकर अव्यवस्थाओं का खबर के माध्यम से खुलासा किया गया था, जहां दुर्घटना से बचने के लिए लगाए गए।


अग्निशमन यंत्रों की एक्पायरी और दुर्घटना से बचने के लिए लगाए गए फायर सिस्टम के पंपो की छोटी-छोटी लेकिन बड़ी खामियां सामने आई थी, जिन्हें दुरुस्त करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अग्निशमन यंत्रों की रिफिलिंग तो करवा ली और हाल ही में नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों को सिस्टम चलाने की ट्रेनिंग दी गई, लेकिन जब अलार्म सिस्टम ही काम नहीं करेगा तो विभाग कर्मचारियों को अलर्ट मोड में कैसे लाएगा। अस्पताल सहायक प्रबंधक डॉ धर्म जाट ने बताया कि फायर सैफ्टी को लेकर सभी बिन्दुओं पर तो काम किए गए हैं, लेकिन दिए तले अंधेरा चार माह से सैफ्टी अलार्म ही बंद पड़ा है।

Share:

Next Post

कोरिया युद्ध में भी देवदूत बनी थी भारतीय सेना, अब तुर्की में निभा रहा दोस्ती

Sun Feb 12 , 2023
अंकारा (Ankara)। जब भी किसी देश में प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) आती है तो मदद के लिए भारत (India) सबसे पहले खड़ा होकर अपनी जिम्‍मेदारी (Responsibility) निभाने लगता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया (earthquake affected turkey and syria) के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत शनिवार […]