इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : लूट में पूछताछ हो रही थी, डकैती का भी हो गया पर्दाफाश

  • जिसने पुलिस की बंदूक लूटी, उसने कबूले बैंक अधिकारी के यहां डाका डालने वालों के नाम

इंदौर। बडग़ोंदा क्षेत्र की सिग्नल विहार कॉलोनी में कर्नल एकेडमी के पास पिछले दिनों पुलिस के गश्ती दल के साथ हाथापाई कर बंदूक लूटने के मामले में पुलिस ने जिस आरोपी अलकेश निवासी आलीराजपुर को गिरफ्तार किया है उसके साथियों ने ही बेटमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धन्नड़ में निजी बैंक अधिकारियों के यहां डाका डाला था। बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों ने डकैती की है उनके नाम भी अलकेश ने बता दिए है। यह एक ऐसा संयोग है कि पुलिस किसी और वारदात की पूछताछ कर रही थी और कोई और वारदात का खुलासा हो गया।


बीते दिनों बेटमा थाना क्षेत्र के धन्नड़ गांव स्थित पैराडाइज कॉलोनी में रहने वाले अमित वर्मा के घर सशस्त्र बदमाशों ने डाका डाला था और परिवार को कमरे में बंधक बनाकर लाखों रुपए व जेवरात लूटकर भाग गए थे। पुलिस मामले में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच लूट के मामले में बडग़ोंदा पुलिस ने अलकेश भिलाला को पकड़ा और रिमांड लेकर उससे पूछताछ की तो उसने धन्नड़ क्षेत्र में वारदात करने की बात कही, लेकिन पुलिस का कहना है कि जब तक फरार 5 मुलजिम जिनकी पहचान हो गई है, वे नहीं पकड़े जाते तब तक इस मामले से पर्दा नहीं उठेगा। हालांकि बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि जल्द ही इस डकैती कांड का खुलासा हो जाएगा। अभी अलकेश की निशानदेही पर डकैती में शामिल आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

Next Post

विस चुनाव के लिए मुद्दे तय करने को कांग्रेस कराएगी आनलाइन सर्वे

Thu Jan 20 , 2022
प्रदेश कांग्रेस के आइटी विभाग ने की तैयारी भोपाल। वर्ष 2023 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, इसका निर्णय जनता से पूछकर ही किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस का आइटी विभाग आनलाइन सर्वे कराएगा। इसमें किसानों की बदहाली, बेरोजगारी, महंगाई, महिला और अनुसूचित […]