img-fluid

INDORE : एक बेटी को बचाने के लिए दूसरे की लाश को फेंक आई

June 23, 2021

– किशनगंज की श्रीनाथ कॉलोनी में बच्ची की मौत से उठा पर्दा
– दूसरी को बहन के साथ खेलते लगी चोट, हो गई मौत
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishanganj police station area) में एक मासूम बच्ची (innocent girl) की लाश मिलने के मामले से पर्दा उठ गया है। दरअसल बच्ची अपनी बहन के साथ खेल-खेल में जख्मी हो गई थी और बाद में उसकी मां ने उसे खटिया पर सुलाकर ऊपर से कंबल औढ़ा दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। डर के मारे उसकी मां उसके शव को घर से 100 मीटर की दूरी पर फेंक आई। उसे लगा कि सारा कसूर दुसरी बेटी (daughter)  पर आ जाएगा। इसीलिए उसने एक बेटी के प्रति ममता जताते हुए दुसरी बेटी (daughter) के साथ क्रूर व्यवहार किया।


एसपी महेशचंद्र जैन (SP Maheshchandra Jain) ने बताया कि बीते दिनों किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishanganj police station area) के श्रीनाथ कालोनी (Shrinath Colony) में 3 साल की संध्या पिता बाबूलाल की लाश मिली थी। शुरूआती जांच से ही मामला हत्या का माना जा रहा था, लेकिन बच्ची के साथ गलत कृत्य नहीं हुआ। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) आने के बाद हुआ तो पुलिस की जांच की दिशा ही बदल गई। पुलिस ने जांच को संध्या के परिजनों के इर्द-गिर्द रखा। संध्या की मां से अलग-अलग बार पूछताछ की तो उसके बयानों में विरोधाभास आया। बाद में सख्ती से पूछताछ में संध्या की मां टूट गई और उसने पुलिस को जो कहानी बताई उसके अनुसार संध्या अपनी बहन के साथ घर में खेल रही थी। तभी गिरने के चलते उसे चोट आई और वह बेहोश हो गई। संध्या को अस्पताल ले जाने की बजाए उसकी मां ने उसे खटिया पर सुलाकर ऊपर से कंबल ओढा दिया था कुछ देर बाद मां ने देखा तो संध्या की सांसे थम चुकी थी। वह घबरा गई, उसे डर सताने लगा कि पुलिस के चक्कर में उलझ जाएंगे रात भर वह सोचती रही और जैसे ही सवेरा होने लगा तो वह बेटी के शव को उठाकर लेकर गई और घर से 100 मीटर की दूरी पर फेंक आई। बाद में पुलिस के सामने बेटी की मौत पर आंसू बहाने लगी। मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


ऐसे हुआ खुलासा
एसपी जैन के मुताबिक श्रीनाथ कालोनी (Shrinath Colony) में संध्या के परिवार के अलावा कई झोपड़े बने हुए हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह लगी कि संध्या की लाश किसी को नहीं मिली और सबसे पहले उसकी मां को ही दिखाई दी। यहीं से शक हुआ।

Share:

  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की भूमिका में होगी ये एक्‍ट्रेस?

    Wed Jun 23 , 2021
    नई दिल्ली। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) आज सबसे ज्यादा लोकप्रिय धारावाहिक माना जाता है. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था. एक वक्त था जब टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) टीआरपी के झंडे गाढ़ रहा था और इस शो की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved