इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टूरिज्म मैनेजमेंट में भी इंदौर अव्वल, 27 को दिल्ली में मिलेगा अवॉर्ड

इंदौर। स्वच्छता के साथ-साथ खान-पान के मामले में भी इंदौर अवॉर्ड हासिल कर चुका है, तो अब उसकी झोली में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार भी आ गया है। इंदौर को देश में पर्यटन स्थल के नागरिक प्रबंधन के लिए यह पुरस्कार मिला है और 27 सितम्बर को नई दिल्ली में यह अवॉर्ड दिया जाएगा, जिसे लेने महापौर और आयुक्त जाएंगे। पर्यटन स्थल की समग्र स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, रियूज, रीसाइकल सहित स्थानीय मुद्दों, जिसमें पर्यावरण सहित सुरक्षा के मापदंड शामिल हैं, उसमें खरा उतरने पर इंदौर को सर्वश्रेष्ठ शहर का यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

स्वच्छता में तो लगातार इंदौर पांच बार नम्बर वन आया ही, वहीं वॉटर मैनेजमेंट, खुले में शौच से लेकर खान-पान को लेकर जो ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई उसमें भी इंदौर ने बाजी मारी। पर्यावरण से लेकर अन्य मामलों में भी इंदौर की प्रशंसा होती रही है। वहीं नगर निगम ने कचरा प्रबंधन, सीएनजी प्लांट, जैविक खाद का निर्माण सहित ट्रीटमेंट प्लांट सहित कई अन्य उपलब्धियां भी हासिल की है। वहीं अब टूरिज्म मैनेजमेंट के मामले में भी इंदौर को पुरस्कर मिल गया। सीविक मैनेजमेंट ऑफ टूरिस्ट डेस्टिनेशन के मामले में इंदौर को सर्वश्रेष्ठ शहर का अवॉर्ड दिया गया है।


निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय शहर की जनता को दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में इंदौर को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। आयुक्त के साथ महापौर भी यह राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार हासिल करेंगे। दूसरी तरफ इंदौर और उसके आसपास पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को भी बढ़ाया जा रहा है। एमपी टूरिज्म द्वारा स्काय ग्लाइडिंग से लेकर वाटर स्पोर्ट्स सहित अन्य गतिविधियां भी जल्द शुरू की जाएगी। वहीं इंदौर के पर्यटन स्थलों, राजवाड़ा, गोपाल मंदिर से लेकर लालबाग सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतों का भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

Share:

Next Post

अब जजों की बढ़ेगी रिटायरमेंट की उम्र! बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पास किया यह प्रस्ताव

Thu Sep 15 , 2022
नई दिल्ली: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट उम्र यानी सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की तैयारी हो गई है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसके लिए एक प्रस्ताव पास किया है और संविधान में संशोधन की मांग की है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और सभी राज्यों के बार कॉउंसिल्स ने संयुक्त बैठक में […]