इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की सानिका प्रदेश में अव्वल, 29वीं रैंक

  • देर रात जारी  हुआ नीट का परिणाम
  • रोज करती थी 5 से 6 घंटे पढ़ाई

इंदौर। इंदौर की सानिका अग्रवाल को नीट यूजी के देर रात जारी हुए परिणाम में  ऑल इंडिया रैंक में 29वां व प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। इससे प्रदेश और इंदौर का नाम एक बार फिर मेडिकल की पढ़ाई में चर्चित हो गया। सानिका के पिता सपनेश अग्रवाल ने बताया कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में 720 में से 705 अंक प्राप्त कर बेटी ने ऑल इंडिया लेवल पर 29 की रैंक और मध्यप्रदेश में अव्वल (जनरल कैटेगरी) स्थान प्राप्त किया है।

सानिका परिणाम से प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि उन्हें शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन मिला है। माता-पिता और भाई ने भी भरपूर सहयोग किया है। सानिका ने बताया कि वह रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थीं। साथ में सीमित समय सोशल मीडिया, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए निर्धारित था। सानिका ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता के स्नेह और मार्गदर्शन को प्राथमिकता दी है।


एकाग्रता और रिवीजन रहा मूल मंत्र
सानिका ने बताया कि किसी भी कठिन पढ़ाई को आसान बनाने के लिए लगातार पढऩा जरूरी है। रिवीजन, डाउट क्लीयर करने के साथ शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन पढ़ाई के समय को यादगार बना देता है। इसके साथ ही योगा, मेडिटेशन से एकाग्रता बढ़ती है और यह पढ़ाई के लिए सहायक साबित होती है। सानिका ने यह भी बताया कि पढ़ाई को लेकर कोई तनाव नहीं रखना चाहिए।

Share:

Next Post

अब रविवार को भी खुला रहेगा सराफा

Thu Sep 8 , 2022
इंदौर। शहर में खानपान के ठीयों को 24 घंटे खोलने की छूट के बीच अब सराफा बाजार (bullion market) के सोना-चांदी व्यापारियों (gold and silver traders) ने सराफा (bullion) को रविवार (sunday) को भी खोलने की तैयारी कर ली है।  ग्राहकों (customers) को पार्किंग और भीड़भाड़ से बचाने के लिए सराफा के प्रमुख व्यापारियों ने […]