टेक्‍नोलॉजी

Infinix Hot 10 स्मार्टफोन चार कैमरें के साथ हूआ लॉन्च, जानियें कीमत व फीचर

आज के इस आधुनिक युग में टैक्‍नालॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन एक से बड़कर एक खोज सामने आ रही है । स्‍मार्टफोन कंपनीया अपने संस्‍करण में एक से बढ़कर परिवर्तन कर रही है । इंफिनिक्स के बजट स्मार्टफोन हॉट 10 (Infinix Hot 10) का 4 जीबी वेरिएंट को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए वेरिएंट में 64 जीबी इंटरनल स्पेस दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था. Infinix Hot 10 फोन में 6.7 इंच का HD+ LCD IPS पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जोकि 91.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 480Nits ब्राइटनेस के साथ ही आई-केयर मोड से लैस है।

इंफिनिक्स हॉट 10 में 5200mAh की बैटरी पावर मिलती है जोकि 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।फोन को फुल चार्ज करने के बाद इसमें लगातार 18 घंटे तक नेट सर्फिंग की जा सकती है।
शाओमी ने पेटेंट कराया सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड जैसा दिखने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन

फीचर और स्पेसिफिकेशन

एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड ये फोन 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर पर ऑपरेट करता है. फोन में मीडियाटेक G35 और स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मौजूद है. फोन में दिए गए हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी की मदद से हैवी गेम्स भी आसानी से लोड हो जाते हैं।

कैमरा सेटअप पर जाएं तो फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, इसमें सुपर नाइट मोड, ऑटो-सीन डिटेक्शन, डॉक्युमेंट मोड, AI 3D ब्यूटी, कस्टम बोकेह, AI HDR, पैनोरामा, एआर एनोमोजी और AI 3D बॉडी शेपिंग जैसे मोड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक लो लाइट सेंसर मौजूद है। फोन में क्वाड-एलईडी सेटअप है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन अंधेरे में भी बेहतरीन सेल्फी लेने में कैपेबल है।

कीमत

माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इंफिनिक्स हॉट 10 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. जबकि 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को फिलहाल ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव कलर में पेश किया गया है।

Share:

Next Post

जब तक अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती

Fri Oct 23 , 2020
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है। जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं। वास्तविक […]