व्‍यापार

जनता को महंगाई का झटका, CNG और PNG के दाम फिर बढ़ाए

मुंबई। महानगर गैस ने शुक्रवार को बढ़ती लागत और गैस की कम आपूर्ति का हवाला देते हुए एक बार फिर आम जनता को महंगाई का झटका दिया। महानगर गैस ने ऑटो ईंधन और रसोई गैस की खुदरा कीमतों में एक और बढ़ोतरी की घोषणा की। सीएनजी की कीमत 3.50 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 1.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई है। अक्टूबर के बाद से यह दूसरा संशोधन है जब केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमत में वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की।

1 अप्रैल तक काफी कम थीं कीमतें
1 अप्रैल को सीएनजी की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप्ड रसोई गैस की कीमत 36 रुपये प्रति एससीएम थी। राज्य सरकार द्वारा इन ईंधनों पर वैट 13.5 प्रतिशत से घटाकर 3.50 प्रतिशत करने के बाद कीमतें कम थीं। एमजीएल ने सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी में 3.50 रुपये की कटौती की थी। रुपये में गिरावट के साथ मूल्य वृद्धि को उचित ठहराते हुए एमजीएल ने कहा है कि वह सीएनजी के खुदरा मूल्य को 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 89.50 रुपये और घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) के खुदरा मूल्य में 1.50 रुपये प्रति एससीएम बढ़ोतरी कर 54 रुपये कर रहा है, जो इस मध्यरात्रि से प्रभावी होगा।


एपीएम गैस की आपूर्ति में कमी पर एमजीएल ने कहा कि आपूर्ति में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे उसे बाहर से ईंधन की आपूर्ति काफी अधिक कीमत पर करनी पड़ी क्योंकि गैस की मांग अभी कम नहीं हुई है। एमजीएल ने दावा किया कि संशोधित स्तर पर भी सीएनजी महानगर में पेट्रोल की तुलना में लगभग 42 प्रतिशत सस्ता है, जबकि पीएनजी मौजूदा एलपीजी की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत सस्ता है।

गोवा सरकार ने भोजन पकाने की लागत बढ़ाई
गोवा सरकार ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख मध्याह्न भोजन योजना के लिए प्रति छात्र खाना पकाने की लागत में वृद्धि की, जिसे 7 नवंबर से लागू किया जाएगा। राज्य के शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे ने संवाददाताओं से कहा कि प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए प्रति छात्र खाना पकाने की लागत 7.11 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये कर दी गई है, जबकि उच्च प्राथमिक के लिए इसे 7.45 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल और अभिभावक शिक्षक संघ जो छात्रों को मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करते हैं, वे इसका लाभ उठाएंगे।

Share:

Next Post

भारत में भी कर्मचारियों की छंटनी शुरू, मार्केटिंग-कम्युनिकेशन विभाग बर्खास्त; मस्क ने कही ये बात

Sat Nov 5 , 2022
नई दिल्ली। ट्विटर ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन अमरीकी डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण को अपरिहार्य बनाने और मंदी के असर से कंपनी को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर छंटनी के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर […]