इस्लामाबाद। शहीदों के बलिदान का अपमान, फिर से दिखने लगे PAK सेलेब्स के अकाउंट्स तो भड़का AICWA
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स (Pakistani Artists) की फिल्मों को भारत में बैन कर दिया गया। वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में दिखने बंद हो गए थे, लेकिन हाल ही में कुछ आर्टिस्ट्स के इंस्टाग्राम दिखने लगे जिसके बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी से खास अपील की है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस मावरा होकेन, सबा कमर, युमना जैदी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में दिखने के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों की डिजिटल और मीडिया प्रेजेंस पर पूरा बैन लगा दें। एसोसिएशन ने एक्स पर अपना पूरा स्टेटमेंट शेयर किया है। उनका कहना है कि यह शहीदों के बलिदान का अपमान है।
क्या की गई है अपील
स्टेटमेंट में लिखा है, यह चिंता की बात है कि मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तान स्थित चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई दे रहे हैं। यह महज एक डिजिटल दिखावा नहीं है, यह हमारे शहीद जवानों के बलिदान का सीधा अपमान है। इसमें 26/11, पुलवामा, उरी और पहलगाम आतंकवादी हमलों के बारे में भी बात की है।
पाक आर्टिस्ट ने बेशर्मी से भारत के खिलाफ बात की
एआईसीडब्ल्यूए ने भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी पब्लिक फिगर्स द्वारा कथित तौर पर दिए गए बयानों पर भी आपत्ति जताई और कहा कि पश्चाताप दिखाने के बजाय, कई पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने बेशर्मी से भारत के खिलाफ बात की है।
एआईसीडब्ल्यूए ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से भारतीय फिल्में और कंटेंट पाकिस्तान में बैन हैं तो फिर भारतीय प्लेटफॉर्म्स क्यों पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को अनुमति दे रहे हैं।
ये जस्टिफाई नहीं है
स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है कि एक मां ने अपना बेटा खोया, एक पत्नी ने अपना पति। बच्चों ने अपने पिता को खोया, देश ने अपने जवानों को। इस दुख के बीच, भारतीय धरती पर किसी भी पाकिस्तानी चेहरे या आवाज का प्रमोशन करना बिल्कुल भी जस्टिफाई नहीं है।
अपील में आखिर में लिखा गया है कि भारत के दुनिया भर के करीब 200 देशों के साथ डिप्लोमैटिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। पाकिस्तान से पूरी तरह से अलग होने से हमारी अर्थव्यवस्था या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved