देश

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू

– आज अमेरिका की उड़ान
– कल फ्रांस भी जाएंगे विमान
नई दिल्ली। भारत में आज से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो रही हैं। कोरोना संकट के चलते पिछले ढाई माह से विदेशी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा था। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आज से अमेरिका के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी, जबकि कल से फ्रांस के लिए भी विमान उड़ान भरना शुरू कर देंगे। वहीं एक सप्ताह के अंदर जर्मनी सहित अन्य देशों से भी विमान सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि 23 मार्च के बाद से भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

Share:

Next Post

इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार कर वडोदरा लौट गए दंपति, कई सवाल छोड़ गए

Fri Jul 17 , 2020
कोको कोला कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर की फ्लैट में लाश मिली थी मौत से पहले इंदौर की टीम की ली थी ऑनलाइन मिटिंग इंदौर, वीरेंद्रसिंह सिसौदिया।  तीन दिन पहले तेजाजी नगर क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में युवक की लाश मिली थी। युवक शीतल पेय कंपनी का एरिया सेल्स मैनेजर था। बताया गया कि लाश […]