इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर में अवैध कॉलोनियों की पड़ताल शुरू, नोटिस देंगे

  • हवा बंगला, संगमनगर, बिलावली झोन के अंतर्गत कई कालोनियों की हुई शिकायतें, नोटिस के बाद पुलिस में भी प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे

इंदौर। शहर के कई क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियां (Illegal Colonies) काटे ( Bites) जाने के मामले की शिकायतों (Complaints) के चलते निगम टीमों ( Corporation Teams) द्वारा पड़ताल (Investigation) की जा रही है। इनमें एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome Area), उज्जैन रोड, हवा बंगला और बिलावली ( Ujjain Road, Hawa Bengal, Bilawali) के अंतर्गत कई क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) के लिए वहां निर्माण भी शुरू किए जा चुके हैं, जिसके चलते अब निगम ने संबंधितों को नोटिस भेजे हैं। पड़ताल (Investigation) के बाद मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। ऐसे ही तीन-चार मामलों में पिछले दिनों निगम द्वारा पुलिस (Police) प्रकरण दर्ज कराए गए हैं।


सबसे ज्यादा बिलावली (Bilawali) झोन के अंतर्गत खंडवा रोड क्षेत्र से लेकर तेजाजीनगर के आसपास के क्षेत्रों में कई जमीनों पर अवैध कॉलोनी ( Illegal Colonies) काटने ( Bites) के लिए वहां बाउंड्रीवॉल बनाने के साथ-साथ प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं, जिसकी शिकायतें (Complaints) मिलने के बाद निगम के अफसरों ने संबंधित अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं। पूर्व में भी तेजाजी नगर क्षेत्र में कई जगह बन रही अवैध कॉलोनियों ( Illegal Colonies) में हुए निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। वहीं दूसरी ओर हवा बंगला (Hawa Bengal) क्षेत्र के अंतर्गत भी कई स्थानों पर अवैध कॉलोनियां (Illegal Colonies) काटी ( Bites) जा रही हैं। पिछले दिनों गोंदवलेधाम के समीप जमीनों के मामलों को लेकर निगम ने पुलिस (Police) प्रकरण दर्ज कराया था। अब वहां भी कुछ अन्य कॉलोनियों के मामले में नोटिस दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हवा बंगला (Hawa Bengal) , बिलावली (Bilawali) और संगमनगर झोन (Sangamnagar Zone) के तहत एयरपोर्ट क्षेत्र (Airport Area) में कई अवैध कॉलोनियों (Illegal Colonies) की शिकायतों (Complaints) के बाद कॉलोनाइजरों को नोटिस दिए गए हैं। सात से आठ कॉलोनाइजरों को नोटिस दिए जाने के साथ-साथ मौके पर जाकर पड़ताल (Investigation) भी की जा रही है।

इन कॉलोनियों के मामले में दिए नोटिस
बिलावली (Bilawali) झोन के तहत जोशी कॉलोनी और स्कॉय लाइन होटल के समीप काटी जा रही अवैध कॉलोनी (Illegal Colonies) और तेजाजी नगर क्षेत्र के साथ-साथ गोंदवलेधाम की कुछ कॉलोनियों के मामले में नोटिस दिए गए हैं। कुछ स्थानों पर कॉलोनी काटने की जानकारी मिली है, लेकिन उनके नाम अधिकारियों के पास नहीं आए हैं, जिसके चलते अभी मामलों की पड़ताल भी चल रही है।


Share:

Next Post

नगर पालिका असिस्टेंट इंजीनियर के घर लोकायुक्त की दबिश, निकला करोड़ों का आसामी

Sat Jul 17 , 2021
– धार-इन्दौर में एक साथ कार्रवाई, इन्दौर में भाई के घर भी कार्रवाई – 1 घंटे में मिले,   20 रजिस्ट्री,  16 बैंक पासबुक,  15 तोला सोना,  कई बैंक अकाउंट इन्दौर।  आय से अधिक सम्पत्ति (Property) के मामले में आज तडक़े लोकायुक्त (Lokayukta) ने धार नगर पालिका (Dhar Municipality)के असिस्टेंट इंजीनियर देवेन्द्र कुमार जैन (Assistant Engineer […]