img-fluid

शादी में न्यौता पर बुलाया, खाना छूने पर दलित परिवार को पीटा; घर में घुसकर किया हमला

May 16, 2025

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक शादी समारोह में खाना खाने गए दलित युवकों को राजभर समाज के लोगों ने मारपीट की. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 11 आरोपियों पर केस दर्ज किया है. घटना की जांच की जा रही है. मारपीट का यह मामला 9 मई का है. आरोपियों ने दलित समाज के लोगों को इसलिए पीट दिया कि उन्होंने शादी समारोह में बने खाने को छू लिया था. जबकि, पीड़ितों को दावत का न्यौता मिला था.

आज के दौर में भी छुआ-छूत और जाति-धर्म में भेदभाव के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. कई लोग आज के डिजिटल युग में भी इन सब बातों को लेकर विवाद करते नजर आ जाते हैं. कभी दलित दूल्हे को घोड़े पर नहीं चढ़ने देना, तो कभी पानी छूने पर मारपीट और बाहिष्कार का ताना-बाना. ताजा मामला गोरखपुर के चौराचौरी थाना क्षेत्र के गांव दुधई का है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


घटना के मुताबिक, गांव दूधई में 9 मई को लालजी के घर शादी समारोह था. कार्यक्रम में सभी लोग मौजूद थे और दावत का दौर चल रहा था. लोग खाना खा रहे थे. दावत का न्यौता मिलने पर खाना खाने के लिए गांव के ही दलित युवक दीनानाथ अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में दीनानाथ ने बताया की जब उन्होंने खाने की पत्तल उठाई, तभी राजभर बिरादरी के सोनू, रामचन्द्र और भीम ने उन्हें रोका और कहा कि तुमने खाना कैसे छू लिया?

आरोप है कि उन्होंने दीनानाथ और उनके परिवार वालों को गाली देकर वहां से भगा दिया. वह सभी वापस घर चले गए. इसी बीच रात में तीनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर आ धमके. लाठी-डंडे और चाकू से लैस आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया. उन्हें जमकर पीटा गया, जिससे परिवार की महिलों समते 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Share:

  • रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने कहा- पाकिस्तान के हाथ में सुरक्षित नहीं परमाणु हथियार, IAEA की निगरानी में रहें

    Fri May 16 , 2025
    श्रीनगर. रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को फिर आगाह करते हुए कहा कि आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत किसी भी हद तक जा सकता है। यह इससे भी जाहिर है कि हम पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकियों की परवाह नहीं करते। पूरी दुनिया ने देखा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved