देश व्‍यापार

5G कनेक्टिविटी और A15 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च हुआ iPhone SE (2022)

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी ऐप्पल (Apple) ने मंगलवार को एक वर्चुअल इवेंट (virtual event) में आईफोन (iPhone) SE (2022) को लॉन्च किया। इसे लेकर पिछले कुछ महीनों से अटकलें चल रही थी। यह लगभग दो वर्ष पहले लॉन्च किए गए iPhone SE का अपग्रेड है। iPhone SE (2022) में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी और इसमें पिछले वर्ष पेश किया गया A15 बायोनिक चिप है। इस स्मार्टफोन के पिछले मॉडल में 4G सपोर्ट और A13 बायोनिक चिप था।

iPhone SE (2022) price in India, availability
iPhone SE (2022) में पहले से बेहतर रियर कैमरा और तीन बड़े हार्डवेयर अपग्रेड भी हैं। भारत में इसका प्राइस 64 GB के बेस मॉडल के लिए 43,990 रुपये से शुरू होगा। इसमें 128 GB और 256 GB के वेरिएंट भी हैं। 128जीबी वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 58,900 रुपये है। अमेरिका में iPhone SE (2022) की कीमत 429 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) से शुरू होगी। यह मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर्स में मिलेगा। इसके लिए भारत सहित सभी मार्केट्स में प्री-ऑर्डर शुक्रवार से शुरू होंगे और यह 18 मार्च से उपलब्ध होगा। Apple ने इसके साथ ही iPhone 13 सीरीज के लिए नया ग्रीन कलर और iPhone 13 प्रो के लिए अल्पाइन ग्रीन कलर भी पेश किए हैं।


नए iPhone SE (2022) के स्पेसिफिकेशंस
यह iOS 15 पर चलता है और इसमें 4.7 इंच रेटिना HD डिस्प्ले है। हालांकि, यह डिस्प्ले इसके पिछले मॉडल के जैसा दिखता है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि नए iPhone SE में फ्रंट और बैक पर “किसी स्मार्टफोन का सबसे मजबूत ग्लास” दिया गया है। ग्लास प्रोटेक्शन iPhone 13 और iPhone 13 प्रो से समान है। नया मॉडल में IP67 सर्टिफिकेशन भी है। iPhone SE (2022) के हुड के नीचे A15 बायोनिक चिप दिया गया है जो iPhone 13 सीरीज में भी उपलब्ध है। इस चिप से नए iPhone SE में iPhone 8 की तुलना में 1.8 गुना तेज CPU परफॉर्मेंस मिलने का दावा दिया गया है। इसमें लाइव टेक्स्ट जैसे फीचर्स भी हैं। नए iPhone में बैक पर सिंगल 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर f/1.8 लेंस के साथ है, जो पिछले iPhone SE के समान है। हालांकि, रियर कैमरा सेंसर में कुछ सुधार किए गए हैं।

इसका रियर कैमरा डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। कैमरे के लिए सैफायर क्रिस्टल लेंस कवर का प्रोटेक्शन है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट पर एक फेसटाइम HD कैमरा है। इसमें 5G, 4G VoLTE, ब्लटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट सहित कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं। पिछले मॉडल की तरह iPhone SE (2022) में एक टच ID बटन है जिसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी पूरे दिन चलने वाली बताई गई है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने अधिक जानकारी नहीं दी है। नया iPhone SE स्टैंडर्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है जिसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग भी शामिल है।

Share:

Next Post

वित्त मंत्री ने दिया संकेत, RBI इसी वर्ष जारी कर सकता है digital currency

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India-RBI) की ओर से जारी डिजिटल करंसी (digital currency) में सरकार को फायदा दिख रहा है। उन्होंने बताया कि RBI इस वर्ष इसे प्रस्तुत कर सकता है। सीतारमण ने बताया कि इस बारे में […]