खेल देश

IPL 2022 : पंजाब किंग्‍स की जीत के बाद जोंटी रोड्स छूने लगे सचिन के पैर, Video वायरल

नई दिल्‍ली । आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रन के अंतर से हराया. इस जीत के बाद जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया. दरअसल मैच खत्‍म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे और एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे.


इसी दौरान पंजाब किंग्‍स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स जैसे ही मुंबई के मेंटर सचिन से मिलने आए, वे अचानक ही भारतीय दिग्‍गज के पैर छूने लगे. सचिन ने उन्‍हें ऐसा करने से रोका और इसके बाद जोंटी रोड्स को गले लगाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.

बात मुकाबले की करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्‍स ने मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए. जवाब में मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन ही बना पाई और 12 रन से मुकाबला गंवा दिया.

मयंक ने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली, जबकि धवन ने 50 गेंदों पर 70 रन बनाए. वहीं मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 49 रन डेवाल्‍ड ब्रेविस ने बनाए. ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 49 रन बनाए. ओडिन स्मिथ ने 30 रन पर 4 विकेट लिए. मुंबई की यह 5वीं हार थी. रोहित शर्मा की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है. इसी के साथ पॉइंट टेबल में भी वो सबसे आखिरी 10वें पायदान पर है.

Share:

Next Post

ब्रिटेन ने 6 से 11 साल तक के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के टीके को दी मंजूरी

Fri Apr 15 , 2022
लंदन। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी (UK health agency) ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना कोरोना वायरस टीका (modern corona virus vaccine) लगाने को मंजूरी दे दी है। मॉडर्ना इंका. द्वारा विकसित ‘स्पाइकवैक्स’ (spikewax) टीके को मंजूरी दे दी है। ये टीके 6 से 11 साल तक के बच्चों को लगेंगे। […]