खेल

IPL 2022 : इस बार IPL 2022 में नहीं खलेंगे सुरेश रैना, बल्ले की जगह माइक थामे आएंगे नजर

नई दिल्ली । सुरेश रैना (Suresh Raina) के फैंस के लिए खुशखबरी है. टीम इंडिया (Team India) के इस पूर्व बल्लेबाज की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एंट्री हो गई है. ‘मिस्टर आईपीएल’ (Mr. IPL) के नाम से फेमस रैना इस बार आईपीएल में बतौर खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखेंगे, बल्कि वह कॉमेंट्री बॉक्स (commentary box) की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे. यानी रैना आईपीएल के 15वें सीजन में बतौर हिंदी कमेंटेटर के रूप में दिखाई देंगे. इसकी पुष्टि आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने सोशल मीडिया के जरिए की है. प्रसारणकर्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वेलकम अनोखे अंदाज में किया है.

सुरेश रैना आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन(mega auction) में अनसोल्ड रहे थे. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था. पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले रैना पहली बार आईपीएल की नीलामी में नहीं बिके. हालांकि यह पहला मौका है जब वह इस टी20 लीग में कॉमेंट्री करेंगे. रैना टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ कॉमेंट्री बॉक्स साझा करते हुए दिखेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच पद से शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी विश्व कप 2021 के बाद खत्म हो गया था.



सीएसके से बाहर किए जाने के बाद सुरेश रैना के नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन नीलामी के बाद फ्रेंचाइजी ने इस तरह की खबरों से इनकार कर दिया था. सीएसके को जब दो साल के लिए निलंबित किया गया था, तब सुरेश रैना ने गुजरात लॉयंस (Gujarat Lions) की कप्तानी की थी. रैना दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ भी हिंदी में कॉमेंट्री करेंगे.

आईपीएल 2022 में हिंदी में कॉमेंट्री करने वालों में आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरन मोरे, जतिन स्प्रू और सुरेन सुंदरम सहित रवि शास्त्री और सुरेश रैना के नाम शामिल हैं.

Share:

Next Post

26 मार्च से हो रहा IPL 2022 का आगाज, कौनसी टीम कब और किससे खेलेगी, देखें पूरा शेड्यूल

Tue Mar 22 , 2022
नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 शेड्यूल (IPL 2022 Schedule) से पर्दा उठ गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के 15वें सीजन के लीग मुकाबलों के समय, तारीख, दिन, जगह और भिड़ने वाली टीमों के नामों का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2022 शेड्यूल के तहत पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super […]