खेल

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स बनी नंबर वन टीम

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली. गुवाहाटी में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए.

यशस्वी जयसवाल ने 60 रन की धमाकेदार पारी खेली तो जोस बटलर ने 79 रन बनाए. 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 142 रन ही बना सकी. ये राजस्थान रॉयल्स की दूसरी जीत है. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर भी पहुंच गई है.


दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया. 9वें ओवर में जयसवाल 60 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक वह टीम को 100 के करीब पहुंचा चुके थे. इसके बाद बटलर ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन दूसरे छोर से जल्दी जल्दी तीन विकेट गिर गए. हेटमायर ने 21 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 39 रन ठोक दिए. बटलर 19वें ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तब तक उन्होंने टीम को अच्छी स्थिति तक पहुंचा दी थी.

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. मनीष पांडे और राइलू रूसो भी कुछ खास नहीं कर सके और देखते ही देखते दिल्ली ने 6 ओवर के भीतर 3 विकेट गंवा दिए. दूसरे छोर पर कप्तान वार्नर जमे हुए थे और रनगति को भी मेनटेन कर रहे थे.

ललित यादव ने वार्नर के साथ कुछ देर मैच जीतने की उम्मीदों को बनाए रखा लेकिन ट्रेंट बोल्ट की तूफान के सामने वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वार्नर को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और आखिरी के 6 बल्लेबाज मिल कर सिर्फ 15 रन बना सके और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकी.

Share:

Next Post

PM मोदी ने चेन्नई को दी करोड़ों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

Sat Apr 8 , 2023
तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को चेन्नई में 52 सौ करोड़ की लागत से एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स (Airport, Highway and Railway Projects) की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (inauguration and foundation stone laying) किया। इस दौरान आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत इंफ्रास्ट्रक्चर […]