खेल

IPL: चैन्नई सुपर किंग अभी भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में, जानिए कैसे


नई दिल्‍ली। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्‍स (CSK) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संघर्ष कर रही है। मुंबई के हाथों 10 विकेट की सबसे करारी शिकस्‍त ने CSK का रास्ता और मुश्किल कर दिया है। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान है। उसका रनरेट भी बहुत खराब है। धोनी की टीम को अब प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर तो लगाना ही पड़ेगा, उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। यूं तो अंतिम चार में पहुंचने की चैन्नई की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं लेकिन गणित के हिसाब से वह अब भी चमत्कार कर सकती है। CSK अब भी प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है मगर उसके लिए बहुत कुछ ऐतिहासिक होना चाहिए।

अब भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK?
पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद CSK ने अबतक 11 मैच खेले हैं। तीन में उसे जीत मिली है जबकि 8 मैच हारे हैं। उसके कुल 6 अंक हैं और नेट रनरेट -0.733 है जो नीचे की चार टीमों में खराब है। अब तक टॉप की तीन टीमें 7-7 मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में चैन्नई का बेस्‍ट चांस चौथे पायदान तक पहुंचने का हो सकता है, लेकिन उसके लिए उन्‍हें अपने बाकी बचे तीनों मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे। अगर कोई रोमांचक मैच हुआ या चैन्नई हार गई तो टूर्नमेंट से बाहर होना तय हो जाएगा क्‍योंकि नेट रनरेट बहुत खराब है।

CSK को न सिर्फ बड़े अंतर से मैच जीतने हैं, बल्कि यह दुआ भी करनी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने बाकी बचे 4 मैचों में से केवल एक मैच ही जीत पाए। अगर KKR दो मैच जीतती है तो CSK की उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएंगी क्‍योंकि KKR पहले ही 5 मैच जीत चुकी है। CSK अब ज्‍यादा से ज्‍यादा 6 मैच ही जीत सकती है। सिर्फ KKR ही नहीं, CSK को अपने ऊपर की तीन और टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर किंग्‍स इलेवन पंजाब (KXIP), राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) या सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दो से ज्‍यादा मैच जीत लेते हैं तो CSK बाहर हो जाएगी। इन तीनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं।

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने CSK को उसकी सबसे करारी हार का स्‍वाद चखाया। चैन्नई इससे पहले टूर्नमेंट में कभी भी 10 विकेट से नहीं हारी थी। मुंबई ने चैन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर ही रोक दिया था। फिर ईशान किशन के नाबाद 68 और क्विंटन डी कॉक के नाबाद 46 रनों के दम पर 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले चैन्नई को नौ विकेट से हार मिली थी जो उसकी सबसे बुरी हारों में से एक थी। संयोग से, CSK को वो हार भी मुंबई ने 2008 में दी थी।

Share:

Next Post

बिहार में रोजगार का वादा और म.प्र. में खर्च बचाने के लिए 60 हजार को नौकरी से निकालेंगे

Sat Oct 24 , 2020
भोपाल। बिहार के चुनावी घोषणा पत्र में जहां एनडीए द्वारा 19 लाख लोगों को नौकरी दिए जाने का वादा किया गया है, वहीं गंभीर अर्थव्यवस्था के संकट से जूझ रही मध्यप्रदेश सरकार अब स्कूल शिक्षा विभाग में कांटेक्ट बेस पर रखे गए 60 हजार कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नौकरी से बाहर करेगी। पिछले दिनों वित्त विभाग […]