खेल

IPL: दूसरी हार के बाद धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताई कमी

सीएसके को सुरेश रैना और हरभजन की कमी खली

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। सुपर किंग्स को तीन मैचों में यह दूसरी हार मिली है। उसने अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराया था लेकिन उसके बाद उसे राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली केपिटल्स के हाथों हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मात खाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार की वजह बताई है। धोनी ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कमी है और इसमें सुधार करना होगा।

दिल्ली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन डु प्लेसिस ने बनाए। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 43 रन का पारी खेली, जबकि जाधव ने 26 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा की पारी नहीं खेल पाया।

धोनी का मानना है कि ब्रेक से टीम को कमी सुधारने का मौका मिलेगा। धोनी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था। विकेट धीमी हो गई थी। ओस भी नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम में कमी है। हमें इसका पता लगाना होगा। अगले सात दिन का ब्रेक हमारे लिए इस बात की पता लगाने का मौका देगा।”

टीम के पहले मैच की जीत के हीरो अंबाती रायडू बीते दो मैच नहीं खेले हैं। धोनी ने उम्मीद जताई है कि वह अगले मैच में खेलेंगे। धोनी ने कहा, “रायडू को अगला मैच खेलना चाहिए। वह हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज को खेलाने का प्रयोग करने का मौका देंगे।”

सीएसके ने इस मैच में एंगीडी की जगह हेजलवुड को मौका दिया था। सीएसके के लिए सबसे बड़ी परेशानी टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना का इस सीजन से खुद को बाहर रखना है। पीयूष चावला और रविंद्र जडेजा के नहीं चलने से मालूम चलता है कि टीम को हरभजन सिंह की कमी भी खल रही है जो कि निजी कारणों से इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Share:

Next Post

दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने से किया इन्कार, करिश्मा संग चैट की बात कबूली

Sat Sep 26 , 2020
मुंबई। बॉलिवुड ड्रग केस में आज (26 सितंबर) काफी अहम दिन है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने शनिवार सुबह 10 बजे बुलाया था। वह एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच चुकी हैं। उनसे केपीएस मल्होत्रा की लीडरशिप में सवाल-जवाब किए गए। वहां श्रद्धा कपूर से एक्सचेंज बिल्डिंग वाले ऑफिस में सवाल किए जा रहे हैं। सारा के […]