टेक्‍नोलॉजी

iQOO 7 सीरीज की भारत में 26 अप्रैल को देगा दस्‍तक, कंपनी ने किया खुलासा

iQOO 7 स्‍मार्टफोन को लांच को लेकर लंबे समय से खबरे आ रही थी लेकिन कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही दी थी । लेकिन अब कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को भारत (India) मे लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। iQOO 7 सीरीज को हाल ही में यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स Amazon India पर लिस्ट किया गया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि iQOO 7 सीरीज एक्सक्लूसिव Amazon पर उपलब्ध होगी। iQOO 7 स्मार्टफोन भारत में 26 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर दस्तक देगा। बता दें कि भारत से पहले इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

iQOO 7 की लॉन्चिंग डेट
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि iQOO 7 सीरीज भारत (India) में 26 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी। हालांकि, इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह स्पष्ट है कि iQOO 7 भारत में दस्तक देगा।

iQOO 7 की संभावित कीमत



iQOO 7 को पिछले दिनों चीन में लॉन्च किया जा चुका है जहां ये स्मार्टफोन ब्लैक, लेटेंट ब्लू और लेजेंड्री एडिशन कलर वेरिएंट (Legendary Edition Color Variants) में उपलब्ध है। इसे दो स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,798 यानि लगभग 43,100 रुपये है। उम्मीद है कि भारत में यह फोन 40,000 रुपये की कीमत दस्तक दे सकता है।

iQOO 7 के संभावित फीचर्स
अमेजन ​इंडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार iQOO 7 का डिजाइन बेहद ही इनोवेटिव होगा और इसे BMW की पार्टनरशिप के साथ डिजाइन किया गया है। इसे लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और इसमें 66W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से केवल 22 मिनट में फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस एमोलेड​ डिस्प्ले (Full HD Plus Amoled Display) दिया जाएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका 48MP का है।

Share:

Next Post

सोने पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से नहीं बिकेगी बिना हॉलमार्क वाली ज्‍वेलरी

Wed Apr 14 , 2021
नई दिल्ली। देश में 1 जून, 2021 के बाद ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण या कलाकृतियां नहीं बेच सकेंगे। सरकार ने मंगलवार को कहा है कि तय अवधि में हॉलमार्क को अनिवार्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस कदम से मिलावटी आभूषणों की बिक्री पर लगाम कसी जा सकेगी। उपभोक्ता मामलों […]