img-fluid

अब दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश नहीं रहा ईरान, इजरायल में बिक रहा इससे 75 गुना महंगा तेल

June 17, 2025

नई दिल्‍ली । ईरान (Iran) अब दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल (Petrol) बेचने वाला देश नहीं रहा। इसकी जगह लीबिया (Libya) ने ले ली है। ग्लोबलपेट्रोलप्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल लीबिया में 2.35 रुपये लीटर है। जबकि, ईरान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.44 रुपये है। इसके बाद नंबर वेनेजुएला का है, जहां पेट्रोल की कीमत 2.99 रुपये लीटर है। चौथे नंबर पर अंगोला है। अंगोला में पेट्रोल 27.98 रुपये लीटर बिक रहा है। आंकड़े 9 जून को अपडेट किए गए थे। बता दें इजरायल (Israel) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय करेंसी में 181.06 रुपये लीटर है।

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देशों में कुवैत पांचवें नंबर पर है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 29.35 रुपये है। इजिप्ट में 23.81 रुपये है और यह छठे स्थान पर है। इसके बाद सातवें पर तुर्केमेनिस्तान (36.62 रुपये), आठवें पर कजाकिस्तान (41.40), नौवें पर मलेशिया (41.40) और 10वें स्थान पर बहरीन (45.38 रुपये) है।

कच्चे तेल की कीमतों में आग
ईरान-इजरायल युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी है। आज तेजी के बावजूद कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रेंट क्रूड के अगस्त वायदा में 0.30 पर्सेंट की बढ़ोतरी है और यह 73.45 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जुलाई वायदा भी 0.42 पर्सेंट चढ़कर 72.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।


पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट
इस बीच भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दी हैं। आज भी यहां पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 82.46 रुपये प्रति लीटर
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: 90.87 रुपये प्रति लीटर
सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: 92.37 रुपये प्रति लीटर
दमन, दमन और दीव: 92.55 रुपये प्रति लीटर
हरिद्वार, उत्तराखंड: 92.78 रुपये प्रति लीटर
रुद्रपुर, उत्तराखंड: 92.94 रुपये प्रति लीटर
उना, हिमाचल प्रदेश: 93.27 रुपये प्रति लीटर
देहरादून, उत्तराखंड: 93.35 रुपये प्रति लीटर
नैनीताल, उत्तराखंड: 93.41 रुपये प्रति लीटर
स्रोत: इंडियन ऑयल

भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: 78.05 रुपये प्रति लीटर
इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: 80.38 रुपये प्रति लीटर
जम्मू, जम्मू और कश्मीर: 81.32 रुपये प्रति लीटर
संबा, जम्मू और कश्मीर: 81.58 रुपये प्रति लीटर
कठुआ, जम्मू और कश्मीर: 81.97 रुपये प्रति लीटर
उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: 82.15 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: 82.44 रुपये प्रति लीटर
राजौरी, जम्मू और कश्मीर: 82.64 रुपये प्रति लीटर
स्रोत: इंडियन ऑयल

Share:

  • शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी? हरभजन सिंह ने बताया प्लेइंग 11 का गणित; कुलदीप-जडेजा को भी उतरें

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह(Veteran spinner Harbhajan Singh) ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव(spinner Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट(first test against england) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा(ravindra jadeja) के साथ शामिल करने का समर्थन किया है। श्रृंखला का पहला मैच 20 जून को लीड्स में शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved