img-fluid

शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी? हरभजन सिंह ने बताया प्लेइंग 11 का गणित; कुलदीप-जडेजा को भी उतरें

June 17, 2025

नई दिल्‍ली । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह(Veteran spinner Harbhajan Singh) ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव(spinner Kuldeep Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट(first test against england) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा(ravindra jadeja) के साथ शामिल करने का समर्थन किया है। श्रृंखला का पहला मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होगा। पारंपरिक रूप से लीड्स की पिच से स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश रेड्डी के मुकाबले शार्दुल ठाकुर का दावा ज्यादा मजबूत है।

हरभजन ने सोमवार को ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा, ‘‘भारत को कुलदीप यादव को खिलाने पर विचार करना चाहिए। बेशक जडेजा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे। इसलिए तीन तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनर इस मैच के लिए एकदम सही जोड़ी होंगे।’’


हरभजन ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को किसी भी तरह की परिस्थितियों में संभावित मैच विजेता करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या परिस्थितियां बदलती हैं और स्पिनरों को मदद मिलती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी मुझे लगता है कि ये दो सक्षम गेंदबाज हैं जो किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं।’’

अपने अनुभव के आधार पर हरभजन ने 2002 में हेडिंग्ले में दो स्पिनरों को मैदान में उतारने के भारत के साहसिक फैसले को याद किया जब उन्होंने और अनिल कुंबले ने मिलकर 11 विकेट चटकाए थे।

हरभजन ने कहा, ‘‘उस समय यह एक बहुत ही अनोखा फैसला था। पिच पर काफी घास थी लेकिन प्रबंधन ने फैसला किया कि हम दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे और संजय बांगड़ भी गेंदबाजी करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुना जो विकेट ले सकते थे। अंत में यही मायने रखता है। आपको उन गेंदबाजों का समर्थन करना चाहिए जो किसी भी परिस्थिति या किसी भी तरह की पिच पर विकेट ले सकते हैं।’’

शार्दुल ठाकुर ने भारत की दो टीम के बीच हुए अभ्यास मैच में शतक बनाया और विकेट लिए। हरभजन का मानना ​​है कि टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के स्थान के लिए उनका पलड़ा नीतीश रेड्डी पर भारी है।

हरभजन ने कहा, ‘‘भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सके। भारत के पास नंबर सात तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं और नंबर आठ पर आपको यह देखना होगा कि कौन गेंदबाजी कर सकता है और आपके लिए विकेट ले सकता है और थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से यहीं पर शार्दुल नीतीश रेड्डी पर भारी पड़ेंगे। नीतीश एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। लेकिन हमने उन्हें आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं देखा है।’’

इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘गौतम (गंभीर) भी हैं। वह बहुत ही काबिल कोच हैं। और मुझे यकीन है कि वह सही फैसला करेंगे।’’ हरभजन ने सरफराज खान को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर भी अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… मैं उनका नाम टीम में नहीं देखकर थोड़ा हैरान हूं। मुझे यकीन है कि वह मजबूती से वापसी करेंगे। उनमें वापसी करने की इच्छाशक्ति है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि निराश मत होना, आपको आज नहीं तो कल आपका हक मिलेगा…करुण नायर को देखिए।’’

हरभजन ने कहा, ‘‘उन्होंने (नायर ने) इंग्लैंड के खिलाफ 300 रन बनाए और फिर उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। अब वह टीम के साथ इंग्लैंड में वापस आ गए हैं।’’

Share:

  • फिर बढ़ सकती है महंगाई, ईरान-इजरायल तनाव के चलते आसमान छू रहे कच्चे तेल के दाम

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली। मई (May) में महंगाई (Inflation) थोड़ी कम हुई थी, लेकिन अब फिर से बढ़ सकती है। वजह है ईरान और इजरायल (Iran-Israel Tension) के बीच बढ़ता तनाव। इसकी वजह से कच्चे तेल (Crude oil) के दाम आसमान छू रहे हैं। अगर तेल और महंगा हुआ, तो भारत में भी सामान की ढुलाई (ट्रांसपोर्ट), […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved