बड़ी खबर

अफगानिस्तान में तालिबान के कहर के बीच ईरान ने बॉर्डर को किया सुरक्षित


तेहरान। ईरान (Iran) के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर होसैन सलामी (Hosain Salami) ने कहा कि देश ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से लगी पूर्वी सीमाओं सहित अपनी सभी सीमाओं को सुरक्षित कर लिया (Secures border) है, जहां तालिबान (Taliban) तेजी से आगे बढ़ रहा (Moving forward) है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी ने शुक्रवार को कहा कि आईआरजीसी बलों, ईरानी सेना और पुलिस का सीमावर्ती क्षेत्रों पर पूरा नियंत्रण है और स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं।
ईरानी वरिष्ठ कमांडर की टिप्पणी तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात और ईरानी सीमा के पास स्थित एक रणनीतिक प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने के बाद आई है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने अफगानिस्तान में हिंसा के बढ़ने पर चिंता व्यक्त की, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।
उन्होंने शहर पर नियंत्रण हासिल करने के तालिबान के दावे के बाद हेरात में ईरान के राजनयिक मिशन की पूरी सुरक्षा का भी आग्रह किया है।

Share:

Next Post

कौन-सी पोजीशन में सोना है आपकी सेहत के लिए बेस्ट, आप भी देखें

Sat Aug 14 , 2021
नींद विशेषज्ञों के अनुसार, बिस्तर के गलत तरफ जागने का आपके सोने के तरीके से बहुत संबंध है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का शरीर का प्रकार और आकार अलग होता है। ऐसी स्थिति में सोना जो पीठ और गर्दन के उचित संरेखण को रोकता है, केवल उस स्थिति में सोने से बचा जा सकता है जो […]