देश व्‍यापार

19 तारीख से 23 तारीख तक बंद रहेंगे बैंक, लगातार 5 दिन की है छुट्टी- देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली. इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे. वहीं 19 तारीख से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन की छुट्टी है. बैंकिंग कामकाज के लिए नजदीकी शाखा जाने से पहले अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेनी चाहिए.

RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो उनका सप्ताहिक अवकाश है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है. हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है. कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं. आइए आपको बताते हैं आने वाले 5 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.


19 से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
19 अगस्त, 2021 – मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग.
20 अगस्त, 2021 – मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.
21 अगस्त, 2021 – थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.
22 अगस्त, 2021 – इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी.
23 अगस्त, 2021 – इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे.

Share:

Next Post

सीएम केजरीवाल ने चिराग दिल्ली-शेख सराय साइकिल ट्रैक का जायजा लिया

Sat Aug 14 , 2021
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) और मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने चिराग दिल्ली-शेख सराय साइकिल ट्रैक (Chirag Delhi-Sheikh Sarai cycle track) का जायज़ा लिया (Takes stock) । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम पहले चरण में दिल्ली की 540 किलोमीटर सड़कों को सुंदर बनाएंगे, जैसे यूरोप की सड़कें होती हैं।”