• img-fluid

    कल अभिजीत मुहूर्त में श्री गणेश की स्थापना करना श्रेष्ठ

  • September 06, 2024

    • पौ फटते ही गूंजेंगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, शहरभर में जोरदार तैयारियां

    इंदौर (Indre)। गणेश चतुर्थी के साथ दस दिनों के लिए कल गणपति बप्पा का शुभागमन घर-घर में होगा। कल दोपहर में 11.40 से दोपहर 12.30 के बीच अभिजीत जन्मकाल मुहूर्त में श्री गणेश स्थापना करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। गणेश चतुर्थी का पर्व शहरभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। बप्पा की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना सुबह से लेकर सायंकाल तक की जाएगी और दस दिनी गणेशोत्सव की शुरुआत होगी। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से अनंत चतुर्दशी तक यह पर्व मनाया जाएगा। घरों से लेकर दुकानों, व्यावसायिक संस्थानों, आफिसों, कपड़ा मिलों में श्री गणेश की स्थापना कर विधि-विधान से भगवान की पूजा-अर्चना दस दिन तक की जाएगी। सनातन धर्मग्रंथों के अनुसार, भगवान गणेश का अवतरण भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था ।


    रवि व सर्वार्थ सिद्धि योग में कल चतुर्थी
    इस बार विशिष्ट मुहूर्त के साथ चतुर्थी में श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना होगी। रवि योग व सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ चित्रा एवं स्वाति नक्षत्र के अभिजीत मुहूर्त के समय संधिकाल में होने से इस बार के गणेश वैभव, संतान और सुख-संपत्ति देने वाले रहेंगे। इन योगों में गणेश चतुर्थी विशेष रूप से फलदायी रहेगी।

    शुभ मुहूर्त
    श्री गणेश की स्थापना के लिए मु प्रात: 7.30 से 9 बजे तक फिर दोपहर में अभिजीत जन्मकाल मुहूर्त में 11.40 से 12.30 के बीच में अतिउत्तम श्रेष्ठ है। इसके उपरांत व्यापारियों को 12 से 1.30 तक और लाभ लेने वाले लोगों को 1.30 से 3 बजे तक गणेशजी को स्थापित करना चाहिए, वहीं विद्यार्थियों के लिए 3 से 4.30 तक गणेशजी की स्थापना करना अत्यंत शुभ रहेगा

    Share:

    कांग्रेस में सिर फुटौव्वल, अब भंवर जितेंद्र ने प्रदेश कांग्रेस के लिए बड़े नेताओं से नाम मांगे

    Fri Sep 6 , 2024
    जीतू पटवारी के कामकाज में प्रभारी की दखलंदाजी… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के तेवर भी तीखे इंदौर, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के गठन में अभी कुछ समय और लग सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा आगे बढ़ाई गई सूची पर अलग-अलग नेताओं की राय लेने के बाद प्रभारी महासचिव भंवर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved