इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वच्छता का छक्का लगना तो तय, अब निगम जुटेगा सत्ते की तैयारी में

  • महापौर भी खुद सुबह उतरेंगे सडक़ों पर, अभी अहमदाबाद में 5 बार नम्बर वन आने की उपलब्धियों के साथ किए गए नवाचार भी बताएंगे

इंदौर। लगातार पांच बार स्वच्छता में नम्बर वन आने के बाद पूरी उम्मीद है कि निगम स्वच्छता का छक्का भी लगा लेगा। नतीजतन अब सत्ते की तैयारी महापौर और उनकी नई परिषद् ने कर ली है। अभी अहमदाबाद में दो दिवसीय देशभर से आए महापौरों का सम्मेलन भी है, जिसमें इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों-नवाचारों की जानकारी देंगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि अब स्वच्छता पर अधिक फोकस किया जाएगा और वे भी सुबह जल्द सडक़ों पर उतरेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि बीते दो-तीन माह में स्वच्छता के मामले में इंदौर निगम पिछड़ा है, क्योंकि चुनाव सहित अन्य कार्य चल रहे थे। अभी स्वच्छता सर्वे के परिणाम भी माह अंत में आना है, जिसमें छक्का लगाना भी तय ही है और अब हम सत्ता लगाने की तैयारियों में भिड़ेंगे। महापौर और उनकी पूरी टीम सडक़ों पर नजर आएगी और आने वाले बड़े त्योहारों के मद्देनजर भी शहर को नए सिरे से साफ-सुथरा, स्वच्छ किया जाएगा।


भार्गव के मुताबिक अभी अहमदाबाद में 20 और 21 सितम्बर को दो दिवसीय महापौर सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें देशभर के महापौर एकत्रित हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। इंदौर ने किस तरह लगातार पांच बार नम्बर वन का खिताब जीता, उसका विस्तृत ब्योरा इस सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा। इंदौर निगम ने कचरा प्रबंधन से लेकर अन्य क्षेत्रों में जो नए प्रयोग किए हैं, उसका भी पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन महापौर द्वारा इस सम्मेलन में 21 सितम्बर को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयागों को बढ़ावा देने की बात भी कही जाएगी।

Share:

Next Post

जीएनटी मार्केट में लकड़ी के 6 पीठे जले

Mon Sep 19 , 2022
इंदौर। जीएनटी मार्केट में आज तडक़े एक लकड़ी पीठे में आग लग गई, जिसने 5 अन्य पीठों को भी चपेट में ले लिया। आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। करीब 3 घंटे के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार तडक़े साढ़े 4 बजे करीब जीएनटी […]