उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एक सप्ताह हो गया कार्तिक मेला शुरु हुए लेकिन झूल नहीं लगे

  • बड़े झूलों के लिए 70 बाय 70 के स्थान की जगह 40 बाय 40 की नपती से व्यापारी परेशान
  • कल मीना बाजार की दुकानों के लिए डाली गई गोटियों में गड़बड़ी की चर्चा

उज्जैन। कार्तिक मेले का उद्घाटन हुए 10 दिन बीत गए। इस बीच झूला व्यवसायियों के लिए चार बार नगर निगम के कर्मचारी ले आऊट डाल गए परंतु इसके बावजूद झूला व्यवसायियों को अभी तक झूले लगाने नहीं दिए जा रहे। कल मीना बाजार की दुकानों के आवंटन के लिए गोटियाँ डाली गईं, इसमें भी गड़बड़ी की चर्चा मेला व्यवसायियों में चल रही है। कुल मिलाकर मेले का एक तिहाई समय गुजरने के बावजूद न तो झूले लग पाए हैं और न ही दुकानें। उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को कार्तिक मेले का उद्घाटन नगर निगम के अधिकारियों ने कर दिया था। दावा किया गया था कि एक दिसंबर के पहले दुकानों के आवंटन से लेकर झूला प्रांगण में व्यवस्थित ले आऊट डालकर मेला सजा दिया जाएगा। जानकारी मिली है कि नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी पिछले एक हफ्ते में झूला क्षेत्र में चार बार ले आऊट डाल चुके हैं। परसों भी चौथी बार ले आऊट डाला गया।



व्यापारियों का कहना है कि ले आऊट डालने के बाद भी उनसे पूछा गया कि निर्धारित स्थान पर झूले खड़ कर लें तो कर्मचारी यह जवाब देते हैं कि अभी रुको, बड़े अधिकारियों के आदेश नहीं है। इस कारण झूला व्यवसवायी झूले नहीं लगा पा रहे हैं। इधर मीना बाजार की 200 से ज्यादा दुकानों के लिए कल गोटियाँ डाली गई थीं। व्यापारियों के अनुसार कल यहाँ गोटी डालते वक्त विवाद की स्थिति बन गई थी। कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि इस प्रक्रिया में कुछ दलाल सक्रिय हो गए हैं जो गोटी डालने की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर अपने चहेतों को उपकृत करने का प्रयास कर रहे हैं। इधर लेटलतीफी के चलते 30 दिन के कार्तिक मेला आयोजन की अवधि में से अब तक 10 दिन बीत चुके हैं। झूला व्यवसायी अपने साथ 4 से 5 कर्मचारी लाए हैं। उन्हें रोज जेब से पगार देनी पड़ रही है।

20 से 30 वर्ग फीट जगह कम देने की शिकायत
कार्तिक मेले के झूला और मनोरंजन एरिया में हर साल बड़े झूले वालों को एक झूला लगाने के लिए नगर निगम द्वारा 60 बाय 60 वर्गफीट की जगह दी जाती थी। वहीं मौत का कुआ और अन्य मनोरंजन वालों को 70 बाय 70 की जगह दी जाती थी, परंतु इस बार नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों ने 18 बड़े झूलों के लिए 40 बाय 40 वर्गफीट के दायरे में ले आऊट डाले हैं, जबकि मौत का कुआ के लिए 43 बाय 43 का स्थान दिया है। व्यवसायियों का कहना है कि इतनी कम जगह में झूले और मौत का कुआ खड़े तक नहीं हो पाएंगे।

Share:

Next Post

बड़ौद पुलिस ने जब्त किया पंजाब ले जाया जा रहा 512 किलोग्राम डोडाचूरा

Mon Nov 29 , 2021
एक आरोपी गिरफ्तार-पकड़ाए तस्कर से पूछताछ के बाद किया जाएगा खुलासा आगर मालवा। बड़ौद पुलिस ने ढोढर से पंजाब ले जाया जा रहा 512 किलोग्राम डोडाचूरा एक आरोपी से मय ट्रक सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर सात दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, अब […]