जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

जबलपुर जिले 38 ग्राम पंचायतें हुईं शत-प्रतिशत Vaccinated

जबलपुर। जिले की चार और ग्राम पंचायतों में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination in gram panchayats) का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। इनमें विकासखंड सिहोरा (Sehora) की तीन ग्राम पंचायतें और विकासखंड मझौली की एक ग्राम पंचायत शामिल है। इस प्रकार अब जबलपुर जिले की कुल 38 ग्राम पंचायतों में सौ-फीसदी टीकाकरण हो चुका है।



कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को बधाई और शाबासी दी। उन्होंने टीकाकरण में अहम योगदान के लिए स्वास्थ्य और राजस्व विभाग सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की सराहना की है। विकासखंड सिहोरा की तीन ग्राम पंचायतों क्रमश: ढकरवाह, मढ़ाबंजर और कछपुरा तथा विकासखंड मझौली की ग्राम पंचायत दर्शनी में गुरुवार को शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

जिला पंचायत कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विकासखंड सिहोरा की ग्राम पंचायत ढ़करवाह में 900 लोगों का टीकाकरण हुआ। जबकि मढ़ाबंजर में 769 और कछपुरा में 1390 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाया। वहीं विकासखंड मझौली की ग्राम पंचायत दर्शनी में 2 हजार 497 लोगों को टीका लगवाकर ग्राम पंचायत सौ फीसदी वैक्सीनेडेट हो गई है। इन सभी पंचायतों में शेष रहे लोगों में गर्भवती, धात्री मातायें, अस्वस्थ, मृत और ग्राम से बाहर रहने वाले व्यक्ति शामिल हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक समिति के प्रधान, पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा सौ-फीसदी टीकाकरण हो जाने संबंधी प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया गया है।

 

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Jul 9 , 2021
  शुक्रवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.27, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या, शुक्रवार, 09 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]