मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के संभल, काशी, बुलंदशहर और अलीगढ़ (Sambhal, Kashi, Bulandshahr ) के बाद अब मुरादाबाद में बरसों पुराना मंदिर मिला है। रतनपुर कला गांव में स्थित सालों से बंद जैन मंदिर (Jain temple) को अब लाइब्रेरी (library) में तब्दील करने की तैयारी है। जिला प्रशासन इसके लिए जैन संगठन से सहमति पत्र लेगा। फिलहाल मंदिर की साफ सफाई करवाने का आदेश दिया गया है। पूर्व में इस मंदिर का निर्माण एक जैन परिवार ने करवाया था। अब इस मंदिर मे पूजा पाठ करने वाला कोई नहीं है।
इस संबंध में जिलाधिकारी के स्तर से साफ सफाई के आदेश बीडीओ को दिये गए हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि मंदिर की साफ सफाई करवाई जाए। इस मंदिर में अगर लाइब्रेरी बन जाएगी तो इससे लोगों को लाभ मिलेगा। एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह इस मंदिर परिसर की अपनी देख रेख में साफ सफाई करवाएंगे। पूरे मंदिर परिसर को चमकाया जाएगा।
एसडीएम के मुताबिक इस 4-5 दशकों से इस जैन मंदिर का उपयोग न किए जाने से जर्जर हालत में पहुंच या था। यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिलाधिकारी ने टीम भेजकर इसे साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसे जैन समुदाय से सहमति पत्र लिए जाने के बाद यहां लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved