img-fluid

जलगांव डेथ ट्रेक : एक अफवाह और चली गई 13 यात्रियों की जान, पीएम मोदी ने जताया दु:ख

January 23, 2025

नई दिल्ली. आपने पढ़ा-सुना होगा कि अफवाह (Rumour) आग की तरह फैलती है. महाराष्ट्र में बुधवार (22 जनवरी) को हकीकत में आग लगने की अफवाह लखनऊ से मुंबई (Lucknow to Mumbai) जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) में ऐसी फैली कि कई यात्री ट्रेन की चेन खींचकर (chain pulling) अचानक उतर गए और तभी दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस (Karnataka Express) ने कई यात्रियों को ‘मौत की टक्कर’ मार दी, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 50 हजार और घायलों को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.


लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से मुंबई के लिए निकली. बुधवार को शाम 4:42 बजे का वक्त था. ट्रेन मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा स्टेशन के करीब पहुंची थी, तभी अचानक दावा हुआ कि पुष्पक एक्सप्रेस की B-4 बोगी के पहिए से धुआं उठता देखा गया है. फिर अफवाह फैली कि बोगी में आग लग गई है. इस अफवाह से लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग ट्रेन से नीचे उतर गए, तभी विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर कहीं मानव अंग बिखरे पड़े थे तो कहीं शव.

हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
हादसे के बाद एक वीडियो सामने आया, इसमें दिखाई दे रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस खड़ी है, दूसरी तरफ बहुत सारे लोग दूसरे ट्रैक पर खड़े हैं. लोग आवाज लगाते हैं कि हट जाओ वर्ना ट्रेन आ जाएगी. दावा है कि इसी तरह तब भी हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली.

B-4 बोगी के पहिए से निकला था धुआं
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से मुंबई जाती पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव के पचोरा स्टेशन के पास पहुंची थी. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन की B-4 बोगी के पहिए से धुआं निकलता दिखा तो लोगों ने आग की अफवाह के नाम पर चेन पुलिंग कर दी. चेन पुलिंग करके कई यात्री पुष्पक एक्सप्रेस से उतरकर दूसरे ट्रैक पर आ कर खड़े हो गए. तभी दूसरी तरफ आती कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़े यात्रियों को टक्कर मार दी.

चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरे थे यात्री
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग हुई थी. गाड़ी रुकी थी कुछ यात्री उतर गए थे. दूसरी दिशा में बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस पार कर कर रही थी. हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर भी है.रेलवे के अधिकारी से जब ट्रेन में आग लगने की अफवाह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. रेलवे के अधिकारी ये दावा करते हैं कि जलगांव से चढ़े कुछ य़ात्रियों ने संभव है कि चेन पुलिंग की और फिर लोग ट्रैक पर उतर गए. तभी दूसरी तरफ से आती कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
जलगांव ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं

हादसे में 15 यात्री घायल
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. ट्रेन हादसा उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा शहर के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुआ. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इस बात से इनकार किया कि कोच के अंदर किसी चिंगारी या आग के कारण यात्रियों ने अलार्म बजाया. उन्होंने बताया कि हमें जो सूचना मिली है, उसके अनुसार कोच में कोई चिंगारी या आग नहीं देखी गई.

सीएम फडणवीस ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
एक वीडियो मैसेज में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ट्रेन में कुछ यात्रियों ने गलती से मान लिया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए. दुर्भाग्य से वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. फडणवीस ने X पर पोस्ट किया कि जलगांव जिले के पचोरा के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जानमाल का नुकसान बेहद दुखद है.

Share:

कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Thu Jan 23 , 2025
नई दिल्ली. कॉमेडियन (Comedian) कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल को जान से मारने की धमकी (threats) मिली (received ) है. कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav), कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (sugandha mishra) को भी ऐसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved