मनोरंजन

Janhvi Kapoor दो दिन में निपटाएंगी अपनी शादी,बताया पूरा प्‍लान

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों में नायाब रोल्स के लिए जानी जाती हैं. हर फिल्म में एक्ट्रेस ने अपना अलग रूप-अलग रोल दिखाया. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बेहद कम समय में अपने बहुत से फैंस बना लिए. एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं हाल ही में उन्होंने अपना वेडिंग प्लान (Wedding Plan) बताया है.
एक इंटरव्‍यू में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी शादी का पूरा प्लान((Wedding Plan) ) बताया है. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कहती हैं कि वह आलीशान शादी की जगह सिंपल तरीके से शादी (simple wedding) करना पसंद करेंगी. लोकेशन की बात करें तो उन्होंने मेहंदी, संगीत और सात फेरे लेने के लिए अलग-अलग जगहों को चुना है. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की शादी की प्लानिंग सुन ऐसा लगेगा मानो वो शादी के लिए एकदम तैयार हैं.



जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कहा कि वह चाहती हैं कि दक्षिणी इटली के कैप्री (Capri of Southern Italy) में एक याच पर उनकी बैचलर पार्टी (Bachelor party) हो. वह तिरूपति में शादी को प्राथमिकता देंगी. इसके अलावा वह चाहती हैं कि श्रीदेवी के पैतृक घर मयलापुर में संगीत और मेहंदी की रस्में हों. हालांकि उन्होंने रिसेप्शन के लिए अपनी हामी नहीं भरी. उन्होंने कहा कि ‘क्या रिसेप्शन जरूरी है? नहीं ना? जाने देते हैं फिर रिसेप्शन.’
जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने शादी की सजावट पर कहा कि ‘ट्रेडिशनल लेकिन सिंपल हो, मोगरे और कैंडल से सजे हुए.’ उन्होंने बताया कि वह सजावट में बहुत माहिर नहीं हैं. वह अपनी शादी को बहुत छोटा रखना चाहती हैं. वह कहती हैं कि ‘मैं तो दो दिन में निपटा दूंगी.’
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म ‘रूही’ में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे. उनकी आने वाली फिल्म ‘गुड लक जैरी’और ‘दोस्ताना 2’ है. ‘दोस्ताना 2’ को लेकर पहले ही काफी हंगामा मच चुका है. इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा.

Share:

Next Post

अब इस कारोबार में अडानी समूह की एंट्री, रिलायंस को मिलेगी कड़ी टक्कर

Mon Aug 2 , 2021
नई दिल्ली: अडानी समूह अब देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को सीधे चुनौती देने की तैयारी कर रहा है. अडानी समूह अब पेट्रोकेमिकल (petrochemical) कारोबार में उतर रहा है. इसके लिए समूह ने अडानी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना की है. अडानी पेट्रोकेमिकल्स के द्वारा रिफाइनरी (refinery), पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (petrochemical complex), स्पेशलिटी केमिकल […]