इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर के लिए इस साल जनवरी पिछले चार सालों में सबसे गर्म

सिर्फ एक बार पारा पहुंचा 7.3 डिग्री पर, ज्यादातर समय सामान्य से ऊपर ही रहा पारा

इंदौर।इस साल जहां उत्तर भारत में ठंड कई सालों के रिकार्ड तोड़ रही है, वहीं शहर में ठंड का वो असर नजर नहीं आ रहा है। इसके उलट इस साल जनवरी पिछले चार सालों में सबसे गर्म रही है और अगले कुछ दिनों में भी तापमान में भारी गिरावट के आसार नहीं हैं। इस माह अब तक सिर्फ एक बार पारा 7.3 डिग्री पर पहुंचा था, बाकी ज्यादातर समय न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहा है।


जनवरी सहित इस मौसम का सबसे कम तापमान 3 जनवरी की रात को दर्ज किया गया था। तब पारा 7.3 डिग्री पर पहुंचा था, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। इसके बाद कभी भी तापमान 8 डिग्री के नीचे भी नहीं पहुंचा। पिछले सालों से तुलना करें तो इससे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2018 में 8 डिग्री के रुप में दर्ज हुआ था, जिसका इस साल रिकार्ड टूटा है, लेकिन 2019 से 2022 के बीच दर्ज तापमान के रिकार्ड इस साल नहीं टूटे। वहीं इससे पहले भी सिर्फ 2016 में न्यूनतम तापमान 7.3 तक गया था, बाकी सालों में तापमान 7 डिग्री के नीचे ही रहा है, जिससे इस साल जनवरी पिछले चार सालों का सबसे गर्म जनवरी हो चुका है।
दूसरा पखवाड़ा रहा ज्यादा गर्म
मौसम विभाग के अनुसार इस साल जनवरी का पहला पखवाड़ा यानी शुरूआती 15 दिन ज्यादा ठंडे रहे, जबकि बाद के दिनों में ठंड में कमी देखी गई। जबकि पिछले 10 सालों में पांच साल दूसरे पखवाड़े में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। पिछले दो सालों में भी सबसे कम तापमान 28 और 29 जनवरी को ही रिकार्ड किया गया था।

दिन का तापमान रहा कम
इस साल जनवरी में दिन का तापमान ज्यादातर समय सामान्य से नीचे ही रहा। दिन में तेज धूप के कारण ठंड से थोड़ी राहत तो रही लेकिन दिन का तापमान कभी भी बहुत ज्यादा नहीं देखा गया। वहीं दो दिन पहले ही दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे तक पहुंचा, जो इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा। इस माह में तीन दिन कोल्ड डे भी घोषित हुए।
हवाओं के बदले रुख के कारण कम रही ठंड
ठंड का सबसे बड़ा कारण उत्तरी हवाएं होती हैं। उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद उस ओर से आने वाली हवाओं के कारण इंदौर में भी तापमान में गिरावट आती है। इस बार उत्तर में तो काफी बर्फबारी हुई, लेकिन इंदौर आने वाली हवाओं की दिशा ज्यादातर समय उत्तरी ना होकर पूर्वी और दक्षिणी रही, जिससे रिकार्ड तोड़ ठंड नहीं हुई। कल दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था, लेकिन परसो की अपेक्षा 4.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था, लेकिन परसो रात से 1.1 डिग्री कम था।

फरवरी में भी रिकार्ड तोड़ ठंड की संभावना नहीं

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फरवरी में भी तापमान में कमी देखी जाती है, लेकिन इस साल फरवरी में भी रिकार्ड तोड़ ठंड के आसार नहीं है। शुरुआती दिनों में दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री और बाद में 29 से 30 डिग्री तक जाएगा। वहीं रात का तापमान शुरुआत में 9 से 10 डिग्री और बाद में 12 से 13 डिग्री रहने की उम्मीद है।

दिसंबर रहा था 10 सालों का सबसे गर्म माह

जिस तरह जनवरी में ठंड के रिकार्ड नहीं टूटे वहीं इससे पहले दिसंबर तो और गर्म रहा था। इस बार दिसंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म दिसंबर रहा था और एक बार भी तापमान 10 डिग्री के नीचे भी नहीं पहुंचा था। दिसंबर और जनवरी में ज्यादा तापमान और फरवरी को लेकर भी ऐसे ही अनुमान को देखते हुए माना जा रहा है इस साल ठंड पिछले सालों की तुलना में काफी कम ही रहेगी है।

एक नजर पिछले 10 सालों में जनवरी के तापमान पर

जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक
वर्ष तापमान तारीख
2013 5.8 21
2014 6.7 11
2015 6.9 6
2016 7.3 23
2017 6.3 13
2018 8 3
2019 5.6 29
2020 7.1 10
2021 7.2 29
2022 6.4 28
2023 7.3 4

Share:

Next Post

ऊनी टोपी से पुलिस को मिली निजात, कॉटन की पहन सकेंगे

Sat Jan 28 , 2023
गृहमंत्री (home Minister) ने ई-एफआईआर (e-FIR)को भी बताया नवाचार, 39 हजार जवान सम्मानित, 6 हजार नए आरक्षकों की भी भर्ती इंदौर।अब गर्मी में ऊनी कैप लगाने से पुलिसकर्मियों को निजात मिल गई और वे कॉटन कैप का इस्तेमाल कर सकेंगे। ई-एफआईआर (e-FIR) को भी इसके साथ इंदौर के प्रभारी मंत्री और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने […]