• img-fluid

    JBL कंपनी के तीन जबरदस्‍त ब्लूटूथ स्पीकर्स भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स

  • March 07, 2021

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक डिवाइस लांच कर रही है । अब JBL Boombox 2, JBL Go 3, JBL Clip 4 ब्लूटूथ स्पीकर्स को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि ऑरिज़न क्रमश: JBL Boombox, JBL Go 2 और JBL Clip 3 के सक्सेसर के तौर पर पेश किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह अपने पिछले वर्ज़न्स की तुलना में अलग फीचर और अपग्रेड्स प्रदान करेंगे। जेबीएल गो 2 और जेबीएल क्लिप 4 में पुराने वर्ज़न की तुलना में थोड़ा अलग डिज़ाइन दिया गया है, जबकि जेबीएल बूमबॉम 2 का डिज़ाइन इसके पिछले वर्ज़न के समान ही है।

    JBL Boombox 2 खास फीचर्स (Special features)
    Boombox 2 AC mode में 80वॉट आउटपुट और battery mode में 60 वॉट के साथ आता है। इसकी फ्रीक्वैंसी रिस्पॉन्स रेंज 50 हर्ट्ज़ से 20,000 हर्ट्ज़ तक की है और JBL का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसका इस्तेमाल 24 घंटे तक किया जा सकता है। जेबीएल बूमबॉम 2 में 10,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 6.5 घंटे में चार्ज होता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आईपीएक्स7 रेटेड और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। बूमबॉक्स 2 का इस्तेमाल पावर बैंक के रूप में दूसरे डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है। इसका डायमेंशन 485x201x257mm और भार 5.9 ग्राम है।



    JBL Go 3 खास फीचर्स (Special features)
    JBL Go 3 में 4.2वॉट आउटपुट है और इसको लेकर दावा किया गया है कि इसका अधिकतम प्लेटाइम 5 घंटे तक का है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए इसका चार्जिंग टाइम 2.5 घंटे हैं। जेबीएल गो 3 कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 और IP67 वाटर रसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें ऑटो-पावर ऑफ फीचर भी दिया गया है।

    JBL Boombox 2, JBL Go 3, JBL Clip 4 कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
    JBL Boombox 2 की कीमत 33,999 रुपये है, जो कि सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। JBL Go 3 की कीमत 3,999 रुपये है और यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आता है। JBL Clip 4 की कीमत 4,499 रुपये है और ब्लैक, ब्लू, रेड, पिंग और ब्लैक/ऑरेंज, ब्लू/पिंक जैसे कई कलर ऑप्शन में आता है। यह तीनों ब्लूटूथ स्पीकर JBL India की वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आप ऑनलाइन व ऑफलाइन आउटलेट्स पर भी इन्हें खरीद सकते हैं। JBL वेबसाइट पर JBL Boombox 2 फिलहाल 31,999 रुपये में लिस्ट है। इसके अलावा, जेबीएल गो3 2,999 रुपये और जेबीएल क्लिप 4 3,999 रुपये के साथ लिस्ट है।

    Share:

    कैसा रहेगा रविवार का राशिफल

    Sun Mar 7 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.42, ऋतु – बसंत फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, रविवार, 07 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved