img-fluid

Jharkhand : 730 करोड़ के GST घोटाले में ईडी ने चार कारोबारियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

July 06, 2025

रांची। झारखंड (Jharkhand) में 730 करोड़ से अधिक के जीएसटी घोटाले (More than 730 crores GST scam) में ईडी (ED) ने शनिवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में चार आरोपी कारोबारियों शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित कुमार गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के अपराध के लिए चार्जशीट दायर की।


ईडी ने आठ मई को छापेमारी के बाद कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा को गिरफ्तार किया था, वहीं तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जमशेदपुर से हुई थी। ईडी के द्वारा बताया गया है कि डीजीजीआई जमशेदपुर द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी धोखाधड़ी में शामिल एक सिंडिकेट के खिलाफ शिकायतों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की गई थी। जांच में घोटाले में मास्टरमाइंड शिव कुमार देवड़ा व अमित अग्रवाल द्वारा संचालित सिंडिकेट की संलिप्तता है। सिंडिकेट ने कई राज्यों में 135 फर्जी कंपनियों का जाल बनाया था। इन फर्मों का इस्तेमाल बिना किसी वास्तविक माल की आपूर्ति के 5000 करोड़ रुपये के फर्जी चालान जारी करने, धोखाधड़ी से 730 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) बनाने और पास करने के लिए किया गया। फिर इस फर्जी क्रेडिट को कमीशन के लिए विभिन्न लाभार्थियों को बेच दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

अबतक क्या हुई है कार्रवाई
झारखंड और प. बंगाल में विभिन्न परिसरों में पीएमएलए के तहत कई शहरों में तलाशी ली गई थी। एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर सिंडिकेट के चार सदस्य शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित कुमार गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ XXविक्की भालोटिया को 8 मई को गिरफ्तार किया गया था। चारों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जांच के दौरान, अपराध की आय की पहचान की गई और उसे कुर्क किया गया। इसमें ₹5.30 करोड़ मूल्य की अचल संपत्तियां, तलाशी के दौरान जब्त की गई ₹9 लाख की नकदी और ₹63 लाख की बैंक बैलेंस शामिल हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। अपराध की आय का पूरा पता लगाने और धोखाधड़ी योजना के अन्य लाभार्थियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

Share:

  • अमेरिका : टेक्सास में तबाही का सैलाब! भीषण बाढ़ में अब तक 50 लोगों की मौत, 27 लापता

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के दक्षिण मध्य क्षेत्र में स्थित टेक्सास (Texas) राज्य केर काउंटी में भारी बारिश की वजह से आई फ्लैश फ्लड (Flash Floods) की वजह से हाहाकार मचा दिया है. इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग घायल हैं, जिनमें कैंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved