बड़ी खबर व्‍यापार

जुलाई में जीएसटी संग्रह घटकर 87,422 करोड़ रहा

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई 2020 में घटकर 87,422 रुपये पर आ गई है। जून में यह 90,917 करोड़ रुपये थी।

वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि जून की अपेक्षा जुलाई में जीएसटी संग्रह भले ही कम हुआ हो लेकिन यह मई के 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल के 32,294 करोड़ रुपये से अधिक है।

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक जुलाई 2020 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 87,422 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 16,147 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 21,418 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 42,592 करोड़ रुपये रहा। वहीं एकीकृत जीएसटी में वस्तुओं के आयात पर उपकर से 7,265 करोड़ रुपये प्राप्त हुए ।

मंत्रालय ने कहा कि जुलाई का जीएसटी संग्रह जून की तुलना में कम है क्योंकि जून में बड़ी संख्या में करदाताओं ने फरवरी, मार्च और अप्रैल 2020 से संबंधित करों का भुगतान किया था। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुन्देलखंड : हमीरपुर में महिलाओं के अनोखे दंगल में लगा कोरोना का ग्रहण

Sun Aug 2 , 2020
हमीरपुर । बुन्देलखंड के हमीरपुर जनपद के निवादा गांव में महिलाओं के अनोखे दंगल की पुरानी परम्परा को कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया है। अंग्रेजों के जमाने से लगातार होने वाले घूंघट वाली महिलाओं के दंगल को रद्द कर दिया गया है। जिससे महिलाओं में मायूसी देखी जा रही है। दंगल में घूंघट की […]