बड़ी खबर

जस्टिस धूलिया, जस्टिस परदीवाला ने ली सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में शपथ


नई दिल्ली । गुवाहाटी उच्च न्यायालय (Guwahati High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया (Sudhanshu Dhulia) और गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बी परदीवाला (Jamshed B.Justice Pardiwala) ने सोमवार को शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में (As Supreme Court Judges) शपथ ली (Take Oath) ।


शीर्ष अदालत के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान, प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण ने न्यायमूर्ति धूलिया और परदीवाला को पद की शपथ दिलाई। इन नियुक्तियों के बाद शीर्ष अदालत में कुल 34 जज होंगे, जो इस साल 4 जनवरी को जस्टिस आर सुभाष रेड्डी के रिटायरमेंट के बाद घटकर 32 हो गए थे। हालांकि, यह आदर्श स्थिति सिर्फ दो दिनों तक रहेगी, क्योंकि मौजूदा न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनीत सरन 10 मई को सेवानिवृत्त होंगे।

प्रक्रिया से परिचित शीर्ष अदालत के सूत्रों के अनुसार, न्यायमूर्ति पारदीवाला दो साल से अधिक समय तक भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे। न्यायमूर्ति धूलिया राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया के भाई हैं।

Share:

Next Post

केंद्र का बड़ा फैसला, देशद्रोह कानून पर होगा पुनर्विचार, सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील

Mon May 9 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी बात कही है। केंद्र ने कहा कि उसने देशद्रोह कानून के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने और जांच का फैसला लिया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि इस मामले पर सुनवाई तब तक न की जाए जब तक सरकार जांच न […]