देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) राजनीति

नगरीय निकाय चुनाव : बारिश में कमलनाथ ने भोपाल में किया रोड शो

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार शाम से प्रचार थम गया। इस चरण में 6 जुलाई को मतदान होना है। प्रचार के आखिरी दौर में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (AIC) दोनों ही दलों के दिग्गज नेता मैदान में उतर कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नगर निगम चुनाच प्रचार के अंतिम दिन दो चरणों में रोड़ शो कार्यक्रम किया।



कमलनाथ ने प्रथम चरण के रोड शो में सुबह 10.30 बजे पॉलिटेक्निक चौराहा, टीटीटीआई, यू-टर्न, बाणगंगा, रंगमहल, डिपो चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, कमला नगर चौराहा, पीएनटी चौराहा, माता मंदिर चौराहा, एमएसीटी चौराहा, राहुल नगर, कोलार तिराहा, श्याम नगर, राजीव गांधी चौके से यू-टर्न, ऋषि नगर चार इमली, पांच नं. पेट्रोल पंप, जयभीम नगर पंचशील, सेकण्ड स्टाप, भीमनगर और रोशनपुरा चौराह पर रोड शो किया। इसके बाद पूर्व सीएम ने दूसरे चरण में दोपहर में लालघाटी चौराहा, पीरगेट, कोहेफिजा, करबला, काला दरवाजा, इमामी गेट, नारियल खेड़ा, डीआईजी बंगलो, सिंधि कॉलोनी और भोपाल टॉकीज चौराहे पर रोड शो किया।

भारी बारिश के बीच चल रहे कमलनाथ के रोड शो में उन्हें जनता का भारी समर्थन और स्नेह मिला। कमलनाथ ने इस दौरान भोपाल शहर की जनता का प्यार और स्नेह पाकर कहा कि नगर निगम के चुनाव देश और प्रदेश का नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास की इबारत लिखते हैं। भोपाल का भविष्य आपको सुरक्षित रखना है। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल से आप सभी परिचित हैं, ये पहले भी महापौर रह चुकी हैं। इन्हें शहर के विकास और शहर की जनहितकारी योजनाओं का पूरी तरह ज्ञान हैं। भोपाल में तेरह सालों से भाजपा का महापौर है, उसके बाद भी स्वच्छता और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के मामले में पिछड़ा हुआ है। भोपाल नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनता है तो निश्चित ही महापौर, मैं और आप सभी मिलकर भोपाल शहर को एक नयी दिशा देंगे, नई तस्वीर बनायेंगे। इस अवसर पर महापौर पद की प्रत्याशी विभा पटेल सहित भोपाल शहर के वरिष्ठ नेतागण और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रोड शो में शामिल थे।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में 3.2-तीव्रता का भूकंप आया

Mon Jul 4 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता (3.2-Magnitude) का हल्का भूकंप (Earthquake) आया, हालांकि किसी के हताहत होने (To be Hurt) या संपत्ति के नुकसान (Property Damage) की तत्काल कोई खबर नहीं है (There is No Immediate Report) । मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दोपहर 12.12 बजे […]