चुनाव भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ कहते थे पैसे नहीं हैं, मामा कहता है कोई कमी नहीं हैः शिवराजसिंह 

भोपाल। कांग्रेस सराकर के समय जब भी कोई विधायक, मंत्री अपने क्षेत्र के विकास की बात करते थे, कमलनाथ के पास एक ही जवाब होता था पैसे नहीं हैं। लेकिन मामा कहता है विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। जो पैसे की कमी का बहाना लेकर हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाए, वो नेता कैसा? नेता तो वही है जो आड़े वक्त पर लोगों के काम आए। जो मुसीबतों के बीच से रास्ता निकाल ले। मैं आपको वचन देता हूं कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा और जनता की जरूरत के लिए कभी पैसे की कमी को आड़े नहीं आने दूंगा। लेकिन ये तब होगा, जब हमारी सरकार रहेगी। इसलिए आने वाले चुनाव में कमल का बटन दबाएं। कमल को दिया गया एक-एक वोट मुझे मजबूती देगा, हमारे नेता श्री नरेंद्र मोदी को मजबूती देगा, जिनके नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सुवासरा विधानसभा के कयामपुर, हाटपिपल्या के क्षिप्रा, आगर के कानड में मंडल सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कही।

जो कमलनाथ सरकार सवा साल में नहीं कर पाई, हमने 6 महीनों में कर दिया

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार पूरे समय पैसे की कमी का रोना रोती  रही, लेकिन हमने कोरोना संकट में भी इसके लिए व्यवस्था की। यह सही बात है कि आर्थिक दिक्कत है, लेकिन हमने उसके बीच से रास्ता निकाला। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में भी हमने गरीबों,  मजदूरों के खाते में पैसे डाले।178000 हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा के पैसे डाले। 14 सौ करोड़ रुपए पेंशन के डाले। बच्चों की स्कॉलरशिप के 540 करोड़ रुपये  दिए, मध्याह्न भोजन के पैसे दिये और रसोइयों के खातों में 2-2 हजार रुपये डाले। हर एक व्यक्ति को भोजन मिले इसके लिए मुफ्त अनाज की योजना तो चल ही रही है, हमने सस्ते अनाज के लिए भी 37 लाख पात्रता पर्चियां और बांटी।  बच्चों की फीस, संबल योजना,  कन्यादान योजना,  लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कितनी ही योजनाएं हैं जिनके लिए हमने पैसा देना शुरू किया।

सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है ऐसी कलाकारी

  श्री चौहान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जनता को बताएं कि कर्जमाफी के नाम पर कमलनाथ सरकार ने किस तरह किसानों को धोखा दिया है। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मंदसौर में यह घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनने पर सभी किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ होगा। लेकिन जब सरकार बनी, तो शर्तें लगा दीं। कहने लगे सिर्फ अल्पकालीन फसली ऋण ही माफ होगा। लाखों किसान कर्जमाफी से बाहर हो गए। फिर कहने लगे 31 मार्च 2018 तक का कर्ज माफ करेंगे, कई किसान बाहर हो गए। फिर बोले सिर्फ कालातीत ऋण ही माफ करेगे, चालू खातों का नहीं। फिर सरकार ने कर्जमाफी की रकम 6000 करोड़ में से आधा भार बैंकों, सहकारी संस्थाओं पर डाल दिया। बैंकों को पैसा दिया नहीं और कर्जमाफी के झूठे प्रमाण पत्र दे दिये। श्री चौहान ने कहा कि यह कमलनाथ सरकार की बाजीगरी है और इस तरह की कलाकारी सिर्फ कांग्रेस कर सकती है, मामा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि सरकार के इस धोखे से लाखों किसान धोखे में आ गए हैं, उनके सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई है।

कर्जमाफी से कई गुना ज्यादा हमने किसानों को दिया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 23 मार्च को हमारी सरकार बनी तब पता चला कि कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा की प्रीमियम के 22ः00 सौ करोड़ रुपए नहीं भरे। हमने प्रीमियम भरी, जिसके बाद किसानों को 3100 करोड़ की राशि मिली। हमने वर्ष 2019 के रबी और खरीफ सीजन के बीमे के 4688 करोड रुपए 22 लाख किसानों के खाते में डलवाए।  कमलनाथ सरकार ने 0þ ब्याज पर कर्ज की योजना बंद कर दी थी,  हमने 800 करोड़ रुपए उसके भरे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 5340 करोड रुपए किसानों के खाते में डलवाए। इससे भी संतोष नहीं हुआ तो हमने 4000 रुपये प्रदेश सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि में देने का निर्णय लिया और 3564 करोड रुपए किसानों के खाते में डालेंगे। इस तरह बीते 6 महीनों में हमारी सरकार 17500 करोड़ रुपये किसानों के लिए दे चुकी है।  इसके अलावा कमलनाथ सरकार के समय सोयाबीन की फसल खराब हुई थी, जिसकी राहत राशि उन्होंने अभी तक नहीं दी। इसके भी 4000 करोड रुपए हम किसानों के खाते में डालेंगे। इसे मिलाकर हमारी सरकार अब तक किसानों पर 21640 करोड रुपए खर्च कर चुकी है या करेगी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछा कि अब बताइये किस सरकार की योजनाएं ज्यादा अच्छी हैं, कमलनाथ सरकार की या भाजपा सरकार की?

कितनी गलतियां और पाप गिनाएं?

श्री चौहान ने कहा कि अब कमलनाथ पूछ रहे हैं कि मुझसे क्या गलती हुई, क्या पाप किया। मैं कहता हूं कि कितनी गलतियां गिनाएं कमलनाथ? हम बच्चों की फीस भरते थे, आपकी सरकार ने बंद कर दी। हम बहनों को लड्डू के 16000 देते थे, बंद कर दिए। कन्यादान योजना की राशि नहीं दी, गरीबों की मौत पर मिलने वाली राशि नहीं दी, तुमने तो गरीबों का कफन तक छीन लिया। बुजुर्गों का तीर्थदर्शन बंद करा दिया, बच्चों के लेपटॉप, स्मार्टफोन छीन लिए और पूछते हो कि क्या पाप किया? उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश को धोखा दिया, गद्दारी की। श्री चौहान ने कहा कि सिंधिया जी और उनके साथियों ने आकर प्रदेश को बचा लिया, वर्ना वो सरकार अगर पांच साल चल जाती, तो पता नहीं प्रदेश का क्या होता। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को गिराना कोई पाप नहीं है। मंडल सम्मेलन को वित्त मंत्री श्री जगदीश देवडा एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं सासंद श्री सुधीर गुप्ता ने भी संबोधित किया।

Share:

Next Post

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच आपातकाल की घोषणा की

Fri Oct 9 , 2020
बिश्केक । किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बिश्केक में 21 अक्टूबर तक आपातकाल की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति कार्यालय की और से यह घोषणा की गई है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने 9 अक्टूबर को एक डेक्री (आधिकारिक आदेश) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके […]