खेल

कपिल देव ने वीडियो जारी कर कहा-अब बेहतर महसूस कर रहा हूं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक वीडियो जारी कर अपने स्वास्थ्य के जानकारी देते हुए कहा है कि अब वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। कपिल देव की बीते सप्ताह सफल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

कपिल ने इस वीडियो में 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्यों को अपना परिवार करार दिया और उनके साथ मुलाकात की इच्छा जाहिर की। कपिल ने 1983 में विश्व कप जीतने वाले सदस्यों को लेकर बने एक एक्सक्लूसिव व्हाट्सअप ग्रुप पर वीडियो साझा किया।

कपिल ने वीडियो में जारी संदेश में कहा, “मेरा परिवार 83। मौसम बड़ा सुहाना हगै और मैं आप सबसे मिलना चाहता हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं आशा करता हूं कि हम जल्द ही मिलेंगे।”

कपिल ने आगे कहा, “हम नए साल की ओर बढ़ रहे हैं और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आने वाला साल हमारे लिए अच्छा होगा। मैं आप सबसे प्यार करता हूं।”

बता दे कि कपिल को बीते सप्ताह हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के कार्डियलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर की निगरानी में उनकी इमर्जेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3085, नए 108

Fri Oct 30 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 108 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4637 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 113227 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1162 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4517 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 33953 हो गई है। […]